डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर जानवरों के तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कहीं वे अतरंगी करतब दिखाते नजर आते हैं तो कहीं अपने नखरों से लोगों का दिल जीतते हैं. अब ऐसा ही एक वायरल वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक चिंपैंजी आदमियों की तरह तैयार होकर नखरे करता दिख रहा है. वीडियो में चिंपैंजी का लुक देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

वीडियो में आप देखेंग कि चिंपैंजी जींस पहनकर महिला के साथ झूले पर बैठा हुआ है. चिंपैंजी कभी झूले पर खड़ा होकर फोटो खिंचवाता है तो कभी महिला के कंधे पर हाथ रख कर. फोटो खिंचवाने के दौरान चिंपैंजी महिला के गाल और हाथों पर किस करता भी दिख रहा है. कुल मिलाकर वह समझ रह था कि उसे अच्छे फोटोशूट के लिए क्या करना है और मजेदार कंटेंट देने के लिए वह अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा था.

यह भी पढ़ें: डांस भी कर सकते हैं नागालैंड के बीजेपी नेता Temjen Imna, वीडियो देख टैलेंट की फैन हुई जनता 

यह वीडियो क्लिप सौम्या चंद्रशेखरन के अकॉउट से शेयर की गई है. सौम्या बैंकॉक में सफारी के लिए गई थीं. वहां उन्होंने चिंपैंजी के साथ कुछ फोटो खिंचवाईं. इसी फोटोशूट के दौरान की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह फोटोशूट सफारी एजेंट की निगरानी मे कराया गया है. सोशल मीडिया पर इसे देख लोग अपनी हसीं नही रोक पा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने चिंपैंजी को क्यूट बताया. कनक ने लिखा, दोनों एक जैसे दिख रहे है.

यह भी पढ़ें: यह वीडियो देख भड़क सकते हैं Hrithik Roshan, उनकी चीज के साथ हुआ ऐसा खिलवाड़

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chimpanzee seen wearing jeans and kissing a woman
Short Title
जींस पहनकर महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाता है चिंपैंजी, किस करते हुए देता है पोज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chimapanzee
Date updated
Date published
Home Title

Video: जींस पहनकर महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाता है चिंपैंजी, किस करते हुए देता है पोज