हर किसी की आंखों की पुतलियों का रंग अलग होता है. अगर किसी की आंखों का रंग काला है तो वो हमेशा काला होता है, वहीं अगर किसी की आंखों का रंग भूरा होता है तो वैसा ही रहता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक छोटा बच्चा है जिसकी आंखों की पुतलियों का रंग बदलता नजर आ रहा है. बच्चे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो को @Kanikanehra92 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक क्यूट सा बच्चा नजर आ रहा है. बच्चे का नाम अंश बताया जा रहा है. बच्चे की आंखें बेहद सुंदर और बड़ी-बड़ी हैं. बच्चे की कंची और खूबसूरत आंखों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. वायरल वीडियो में बताया गया है कि बच्चे की मां जब भी उसके कपड़े पहनाती है, उसकी आंखों का रंग भी वैसा ही हो जाता है. बच्चे के इस चमत्कारी आंखों का रंग आस-पास के रंग के हिसाब से भी बदल जाता है.
ये बच्चा आपनी dress के अनुसार अपनी आंखों का रंग बदलता है। pic.twitter.com/xFJW1TCIxN
— Kanika (@Kanikanehra92) March 1, 2025
ये भी पढ़ें-'सपने में पत्नी मेरी छाती पर बैठ खून पीती है' समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जवान तो नोटिस का जवाब वायरल!
बच्चे की इन खूबसूरत आंखों को देख हर कोई हैरान है, साथ ही उसकी खूबसूरत आंखों को जो कोई भी देखता है, वह मंत्रमुग्ध हो जाता है. बच्चे को देखने वाला हर एक इंसान उसे एक चमत्कार मान रहा है. सोशल मीडिया पर भी बच्चे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि यह महज एक भ्रम है. अंश की आंखें इतनी आकर्षक हैं कि लोगों को इस बात भ्रम हो गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कपड़ों के साथ बदल जाता है इस बच्चे की आंखों का कलर, Viral Video देख आपको नहीं होगा यकीन