डीएनए हिंदी: हंसना हंसाना सेहत के बहुत जरूरी है. बचपन में आपने भी हाथी-चींटी के बहुत से जोक्स सुने होंगे. आपको हंसाने और बचपन की याद दिलाने के लिए आज हम आपके लिए हाथी-चींटी जोक्स लेकर आए हैं. इन जोक्स को पढ़ें और ठहाके लगाएं.
1.
एक चींटी दर्जी के पास जा रही थी. रास्ते में एक हाथी मिल गया.
हाथी- कहां जा रही हो?
चींटी - अपने लिए सूट सिलवाने जा रही हूं, क्यों क्या हुआ?
हाथी- बचे हुए कपड़े से मेरे लिए एक पजामा सिलवा लेना.
2.
एक बार हाथी ने चींटी को प्रपोज किया.
चींटी ने हाथी को मना करते हुए कहा - तुम्हें कई बार बोला है कि मेरे घरवाले इंटर साइज शादी के लिए नहीं मानेंगे.
3.
4 चींटियां चौराहे पर खड़ी हो कर बातें कर रही थीं तभी पास से एक हाथी गुजरने लगा.
उसे देख कर एक चींटी बोली ओये...मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
बाकी चींटियां - रहने दे बहन...बेचारा अकेला है.
4.
एक बार चींटी हाथी के ऊपर बैठ कर जा रही थी. रास्ते में कच्चा पुल आता है,
उसको देखकर चींटी पूछती है - जानू क्रॉस कर लोगे या मैं नीचे उतरूं?
5.
एक चींटी के लिए हाथी का रिश्ता आया था. चींटी ने शादी के लिए मना कर दिया.
दूसरी चींटी ने पूछा तूने मना क्यों कर दिया? मोटा था इसलिए?
चींटी नहीं बहन, उसे दांत बाहर थे.
6.
चींटी हाथी से - तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी - 5 साल.
चींटी - तुम इतनी जल्दी इतने बड़े कैसे हो गए.
हाथी - आई एम ए कॉम्प्लान बॉय. वैसे तुम्हारी उम्र कितनी है?
चींटी - 10 साल.
हाथी - तुम इतनी छोटी कैसे रह गई.
चींटी - POND'S Age Miracle बढ़ती उम्र मानो थम सी जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Cheenti Hathi jokes: जब हाथी ने किया प्रपोज तो चींटी ने तोड़ दिया दिल, बोली...