डीएनए हिंदी: Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर बिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इस बिल्ली के कारनामें को देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अक्सर ये कहा जाता है कि कई जानवर इंसानों की नकल बखूबी कर लेते हैं. बंदरों तो इंसानों की नकल करने में बहुत माहिर होते हैं, लेकिन इस वीडियो में एक बिल्ली इंसानों की तरह अपनी प्यास बुझाती हुई नजर आ रही है. जब बिल्ली को प्यास लगी तो वो इंसानों की तरह टंकी चलाकर पानी पीने लगती है.
प्यास से परेशान बिल्ली को जब कहीं पानी नहीं मिला तो वह घर में रखे वाटर प्यूरीफायर के पास चली गई. बिल्ली के लिए इस प्यूरीफायर मशीन से पानी पीना बहुत मुश्किल था. हालांकि, जब बिल्ली घर में रहती है तो इसने कई बार लोगों को इससे पानी निकालते हुए देखा होगा. ऐसे में बिल्ली अपना दिमाग दौड़ाती है और पिछले पंजों के बल खड़ी होकर वाटर प्यूरीफायर से पानी पीने लगती है. पानी पीने के बाद बिल्ली नल को बंद भी कर देती है. नल से पानी पीते टाइम बिल्ली बिल्कुल इंसानों की तरह ही नकल करती है.
यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी
#cat #catvideo #CatsOfTwitter pic.twitter.com/CicxoqOgqT
— Viral Videos (@the_viralvideos) February 23, 2021
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल
बिल्ली के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'Viral Video' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडीयो को खबर लिखे जाने तक 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स बिल्ली के पानी पीने की इस कोशिश की खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्यास से परेशान बिल्ली ने किया ऐसा काम, देख कर हर कोई रह गया हैरान