डीएनए हिंदी: कार रेसिंग बड़ा ही रोमांच से भरा स्पोर्ट होता है. इसमें फिनिश लाइन तक सस्पेंस बना रहता है कि न जाने आखिर में क्या हो जाए? ये गाड़ियां, इनके ड्राइवर, स्पीड और ट्रैक के खतरनाक मोड़ ऐसे होते हैं कि आप अगले पल का अंदाजा नहीं लगा सकते. कभी-कभी तो अव्वल दिख रहा रेसर फिनिश लाइन से पहले ही ढेर हो जाता है और कभी फिनिश लाइन पर पहुंचने के बाद जश्न से पहले अस्पताल पहुंचना पड़ता है. फिलहाल जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें कुछ ऐसा ही हाल है.
आप वीडियो देखेंगे तो सबसे पहले इस गाड़ी पर सवाल खड़े करेंगे. क्योंकि यह गाड़ी आम रेसिंग कार की तरह नहीं है और जिस तरह टूटी उससे तो लग रहा है जैसे कि गत्ते से बनी हो. आप वीडियो में देखेंगे कि फिनिश लाइन के करीब एक रैंप बनाया गया था. गाड़ी फुल स्पीड में आती है. रैंप पर चढ़ती है और उछल कर यूं पलटती है कि पुर्जा-पुर्जा अलग हो जाता है. एक तरफ ड्राइवर गिरता है और दूसरी तरफ सवारी.
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई कार, लोगों ने कहा- इससे मजबूत तो नोकिया का फोन हुआ करता था#ViralVideo #Car pic.twitter.com/gXm9u1B4BA
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 27, 2022
यह भी पढ़ें: Viral हुई मूंछों वाली महिला की तस्वीर, कहती है गर्व है अपने लुक पर
इस वीडियो पर लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. जया नाम की यूजर ने लिखा, भाई इससे मजबूत तो नोकिया का 3315 था. आदित्य ने लिखा, लगता है यह गाड़ी चाइना से बनकर आई थी. आयूष ने लिखा, इससे अच्छा ठेला लेकर दौड़ते कम से कम टूटने का खतरा न होता. एक यूजर ने लिखा, अरे यार इन्हें इनाम देदो कम से कम इलाज करवा लेंगे.
यह भी पढ़ें: Adult Word वाली नंबर प्लेट के लिए लगी होड़, करोड़ों रुपये देने को तैयार बैठे हैं लोग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: फिनिश लाइन पर टूटकर बिखर गई कार, लोग बोले - इससे मजबूत तो नोकिया का फोन था