डीएनए हिंदी: जब भी हम किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो अक्सर वहां बने वॉशरूम का यूज तो कर ही लेते हैं लेकिन क्या कभी आपको उसके लिए अलग से बिल मिला है? आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है, रेस्टोरेंट में वॉशरूम जाने का बिल भी कोई लेता होगा भला...आपको बता दें कि हम यह बात यूंही नहीं कह रहे हैं, हाल ही में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
आपने आगरा के रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक्जीक्यूटिव लाउंज में वॉशरूम का इस्तेमाल करने पर 112 रुपये का चार्ज देने की घटना तो सुनी ही होगी, अब ऐसी ही एक और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, एक महिला से रेस्टोरेंट में वॉशरूम जाने का बिल वसूला गया है. महिला ने इस बिल की फोटो भी शेयर की जो अब इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह रही कि उन्होंने जितने का खाना नहीं खाया, उससे ज्यादा उन्हें वॉशरूम जाने का बिल चुकाना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Viral Video: पटरी पर रील बना रहा था लड़का, तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी टक्कर
Los Q58.30 más caros de la historia. Vaya trolleada al restaurante. pic.twitter.com/WUf1FrHbHU
— JPDardónP (@jpdardon) August 31, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल बिल की यह फोटो ग्वाटेमाला के एक कैफे की बताई जा रही है. कैफे का नाम ला एस्क्विना कॉफी शॉप (La Esquina Coffee Shop) है. यहां आई एक ग्राहक को जब खाना खाने के बाद बिल मिला तो एक पल के लिए वह हैरान रह गई. बिल में खाने के अलावा रेस्टोरेंट में वाशरूम यूज करने के चार्ज का भी जिक्र किया गया था.
मामले की जानकारी देते हुए नेल्सी कॉर्डोवा नाम की कस्टमर ने बताया, मुझे खाने से ज्यादा वॉशरूम जाने के पैसे देने पड़े. वहीं, अब बिल की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. यूजर्स ने रेस्टोरेंट पर तंज कसते हुए कहा, शुक्र है आपको वहां सांस लेने के पैसे नहीं देने पड़े. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं यहां जा चुका हूं और तब ये बहुत खाली था. अब मुझे समझ में आया कि यहां कोई क्यों नहीं जाता.'
यह भी पढ़ें- Viral Video: जिम में एक्सरसाइज कर रही थी महिला, मशीन में ऐसी फंसी की मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद स्टोरोंट ने इसे लेकर माफी मांग ले ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रेस्टोरेंट में खाने से ज्यादा देना पड़ा वॉशरूम जाने का बिल, लोग बोले-अब सांस लेने के पैसे देना बाकी है बस