डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रेस्टोरेंट का पुराना बिल तो आपको याद ही होगा. 34 साल पुराने बिल में खाने के दाम इतने कम थे कि यूजर्स इसे देखकर उसी जमाने में जाने की बाते कह रहे थे. सोशल मीडिया पर 26 रुपए का रेस्टोरेंट बिल वायरल होने के बाद अब एक साइकिल के बिल की फोटो वायरल हो रही है. ये बिल रेस्टोरेंट के बिल से भी बहुत पुराना है. वायरल फोटो में साइकिल के जो दाम लिखें हैं उसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ये बिल उस जमाने का है जब साइकिल मात्र 18 रुपए में मिल जाती थी. 

वायरल बिल पर लिखी तारीख के अनुसार, साइकिल का ये बिल जुलाई 1934 का है. बिल पर दुकान का नाम भी लिखा हुआ है. ये बिल कोलकाता कि कुमुद साइकिल वर्क्स का है. साइकिल के बिल पर दुकानदार के साइन भी है. बिल के फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए. संजय खरे ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कभी साइकिल मेरे दादा जी का सपना रही होगी, साइकिल के पहिए की तरह, वक्त का पहिया कितना घूम चुका है." वायरल बिल के फोटो पर यूजर्स के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी

यह भी पढ़ें: सरेआम दूल्हे ने कर डाला दुल्हन को Kiss, हिला के रख देगा उत्तर प्रदेश का ये हैरतअंगेज मामला

एक यूजर ने लिखा, "इस बिल को देख कर पुराने समय की याद आ गई, जब सब कुछ बहुत सस्ता हुआ करता था". दूसरे यूजर ने लिखा, "यह आज के हिसाब से बहुत महंगी है, उस समय एक सरकारी मैकेनिक की सैलरी 12 रुपये होती थी". कई यूजर ने तो इस बिल को टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार आत्माराम भिड़े के जमाने का बता दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bycyle only 18 rupees 88 years old bycyle bill viral internet
Short Title
Viral Photo: 18 रुपए की साइकिल का बिल हुआ वायरल, देख कर यूजर्स भी चौंक गए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cycle viral bill
Caption

cycle viral bill

Date updated
Date published
Home Title

18 रुपए में मिल रही साइकिल! बिल देख कर यूजर्स बोले - ऐसा ऑफर मुझे भी चाहिए