डीएनए हिंदी: आपने लोगों को बाइक पर कुत्ता, बिल्ली जैसे छोटे जानवरों को ले जाते हुए देखा होगा लेकिन कभी किसी बैल को बाइक पर सवार देखा है. अगर नहीं तो इस वीडियो में देख लीजिए. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को पीछे से आ रही किसी गाड़ी से रिकॉर्ड किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को देखकर बहुत हैरान हैं. आखिर कोई इतने बड़े बैल को बाइक पर कैसे ले जा सकता है.
वायरल वीडियो में एक शख्स बाइक की पिछली सीट पर बैल को बैठा कर कहीं ले जाता दिख रहा है. शख्स ने बैल को रस्सियों से बांध रखा है और वह बड़ी तेजी से बाइक चलाता दिख रहा है. बैल भी आराम से बाइक पर बैठा हुआ है. लोग वीडियो देखकर हैरान हैं कि आखिर बैल ने बैलेंस कैसे बनाया हुआ है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर बाइक चलाने वाले की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे अमानवीय बता रहे हैं. कुलदीप नाम के एक यूजर ने लिखा, बैल को इस तरह बांधकर बाइक पर ले जाना उसके प्रति बहुत की क्रूर है.
यह भी पढ़ें: पहले की थी Queen Elizabeth की मौत की भविष्यवाणी, अब बताई उनके बेटे की मौत की तारीख
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर animalsinthenaturetoday नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. समीर ने लिखा, इंटरनेट पर कमाल की चीजें देखने को मिलती हैं. इस वीडियो ने दिन बना दिया. प्रिया ने लिखा, सुपर एनिमल टैक्सी.
यह भी पढ़ें: पत्नी को बिना बताए बेच डाली उसकी Kidney, 4 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: बाइक की पिछली सीट पर बैठ घूमता दिखा बैल, सीन देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप