डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के भदोही से इंसान और जानवर की दोस्ती का एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद अपनी जान दांव पर लगा दी. इस भैंस की वफादारी की घटना सुनकर हर कोई हैरान है. इतना तो कोई सगा नहीं करता जितना कि इस भैंस ने अपने मालिक के लिए किया. 

यह घटना बाबूसराय गांव की है. यहां 55 साल के पारस पटेल रात को घर के बाहर चारपाई लगाकर सो रहे थे. आधी रात को अचानक बारिश होने लगी तो पारस अपना बिस्तर समेट कर घर जाने लगे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए. दरअसल अंदर जाने के दौरान बिजली का एक तार जमीन पर गिर गया. पारस उसे डंडे से हटाने की कोशिश करने लगे लेकिन तार उनसे ही चिपक गया. उनकी मौके पर मौत हो गई. उनका बेटा शिवशंकर उन्हें बचाने के लिए पहुंचा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा.

यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या गुनाह था जो हाईकोर्ट ने दी सैनेटाइजर और मच्छर भगाने की दवा बांटने की सजा ?

शिवशंकर को तड़पता देख भैंस अपना खूंटा उखाड़कर शिवशंकर को बचाने दौड़ी. भैंस ने उन्हें धक्का देकर बचा लिया लेकिन खुद अपनी जाम गंवा दी. शिवशंकर अभी अस्पताल में हैं. अगर भैंस यूं आगे न आई होती तो पिता के साथ-साथ शिवशंकर की भी मौत हो जाती.

यह भी पढ़ें: चूहे को मारने के लिए टमाटर में लगाया था जहर, उसी टमाटर से हुई महिला की मौत

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
buffalo saved life of his owner and died of electric current
Short Title
मालिक को बचाने के लिए खूंटा उखाड़कर आई भैंस, करंट से छटपटाते हुए दी जान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Buffalo- प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

मालिक को बचाने के लिए खूंटा उखाड़कर आई भैंस, करंट से छटपटाते हुए दी जान