डीएनए हिंदी: जानवर हो या इंसान लेकिन मां का दिल तो सबकी एक जैसी ही होती है. साउथ अफ्रीका के जंगलों से एक वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आया है. इस वीडियो में एक मां अपने बछड़े को बचाने के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दे देती है. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि जंगली भैंसों का एक बछड़ा शेरों के झुंड से घिर जाता है. इसके बाद मां अपने बच्चे को बचाने के लिए सबसे बड़ा त्याग कर देती है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि मां का दिल सबके लिए एक जैसा ही होता है. वह अपने बच्चे के लिए कितनी भी बड़ी कुर्बानी दे सकती है और यह नजर भी आ रहा है.
यह वीडियो क्लिप 4 मिनट 27 सेकंड का है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देती है. वीडियो के बारे में पता चला है कि यह साउथ अफ्रीका के जंगल का वीडियो है. वीडियो में कुछ पर्यटक भी सफारी जीप में नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस घटना में शेरों के झुंड ने किसी पर भी कोई हमला नहीं किया.
यह भी पढ़ें: किंग कोबरा अगर किंग कोबरा को ही काट ले तो क्या होगा
शेरों से बचाने के लिए मां भिड़ गई अकेले
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शेरों का एक झुंड अचानक निकलकर सामने आता है. इसे देखकर सफारी में सवार पर्यटक हैरान रह जाते हैं. इसी दौरान भैंस और बछड़े भी सामने आ जाते हैं. इसी दौरान शेरों की नजर जंगली भैंस के बच्चे पर पड़ जाती है. शेर बछड़े पर लपक पड़ते हैं लेकिन मां यह सब देखकर अपनी हिम्मत नहीं हारती है. बछड़े को बचाने के लिए वह खुद शेरों के सामने भिड़ जाती है और अंत में अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से सारा तक, हर बड़े आदमी के साथ इस शख्स की फोटो
वीडियो देखे भावुक हुए सोशल मीडिया यूजर्स
4 मिनट 27 सेकंड लंबे इस वीडियो को यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, अपने बच्चे को शेरों से बचाने के लिए मां ने खुद का बलिदान कर दिया. एक बार फिर साबित हो गया है कि मां की ममता का कोई मोल नहीं होता है. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में तो यह सब होता है लेकिन फिर भी इसे देख हमारी आंखें नम हो गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शेरों से घिरे बच्चे को बचाने के लिए मां ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख रो पड़ेंगे