सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जान सकता.  अक्सर हम ऐसे वीडियो देखते हैं, जिनमें कुछ अजीब या मजेदार घटनाएं घटित होती हैं, जो हमें हंसी का कारण बन जाती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. यह वीडियो एक पड़ोसियों की लड़ाई का है, जो छत के ऊपर हुई थी. लात-घूंसे, गालियां, और झगड़े की आवाज़ें जैसे ही बढ़ी, एक चौंकाने वाला मोड़ आया - अचानक से छत गिर पड़ी और सभी लड़ाई करने वाले लोग एक साथ नीचे गिर गए. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने वीडियो को इंटरनेट पर हंसी और मजाक का कारण बना दिया है.

झगड़े का फिल्मी अंदाज 

वीडियो की शुरुआत में 8-10 लोग छत पर खड़े एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं. मर्दों और औरतों के बीच चल रहे इस लड़ाई में लात-घूंसे और थप्पड़ों की बौछार हो रही है. यह दृश्य फिल्मी अंदाज में लगता है, जैसे कोई बॉलीवुड फिल्म का दृश्य हो. लेकिन तभी इस झगड़े का अप्रत्याशित मोड़ आता है. जैसे ही लड़ाई अपने चरम पर पहुंचती है, अचानक छत का एक हिस्सा ढह जाता है और सभी लड़ाई करने वाले लोग नीचे गिर जाते हैं. यह दृश्य इतना अजीब था कि जिसने भी इसे देखा, उसकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी.


यह भी पढ़ें: 'मेरा बेटा मेरे पापा को खा गया' नवजात शिशु ने ऐसा क्या किया, जो मां को कहनी पड़ी ऐसी बात, जानकर हंसने लगेंगे आप


सोशल मीडिया पर हंसी का बवंडर

यह वीडियो @gharkekalesh नाम के एक X अकाउंट से शेयर किया गया था और अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के झगड़ों से जोड़ रहे हैं. वीडियो में यह मजेदार घटना लोगों को यह सिखा रही है कि कभी भी किसी चीज का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
brutal clash between men and women end with unexpected twist suddenly roof collapsed video goes viral on social media
Short Title
मर्दों और महिलाओं के बीच जमकर चल रहे थे लात-घूंसे, अचानक छत हुई धड़ाम
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

मर्दों और महिलाओं के बीच जमकर चल रहे थे लात-घूंसे, अचानक छत हुई धड़ाम, Viral Video देख सहम गए लोग
 

Word Count
384
Author Type
Author