सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी किसी की शादी तो कभी दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल क वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसे देख लोग भी हैरान हो जाते हैं. वहीं शादियों के सीजन में शादी में दुल्हन की एंट्री से लेकर जीजा के जूते चुराने तक का वीडियो वायरल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जीजा साली को मिठाई खिला रहे थे इसी दौरान एक शख्स ऐसी हरकत करता है जिससे लड़की को गुस्सा आ जाता है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साली ने दूल्हे को मिठाई खिलाई जिसके तुरंत बाद दूल्हा भी अपनी साली को मिठाई खिलाता है. वो गुलाब जामुन उठाता है और साली को पूरा खाने के लिए कहता है. वो थोड़ा खाती है, लेकिन तभी एक दूसरा आदमी दूल्हे के हाथ तो जोर देता है जिससे मिठाई न चाहते हुए भी झटके से लड़की के मुंह के अंदर चली जाती है. कुछ लोग तो ऐसा होता देख हंसते हैं मगर उस लड़की के हाव-भाव से यह पता चलता है कि उसे ये अच्छा नहीं लगा और वो अपने गुस्से को कंट्रोल कर रही है.
ऐसे आदमी पूरी बारात को पिटवाने का दम रखते हैं 😂😂🫣 pic.twitter.com/leN1d8uvHR
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) March 11, 2025
लोगों ने किया कमेंट
वायरल वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ऐसे आदमी पूरी बारात को पिटवाने का दम रखते हैं.' वीडियो को अब तक लाखों लाइक मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एकदम सही बोले भाई, ऐसे लोग ही पिटवाते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग इंडिया में रहते हैं. वहीं एक ने लिखा-भाई अकेले नहीं पूरी बारात के लिए खतरा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जीजा जी साली को खिला रहे थे गुलाबजामुन, तभी शख्स ने कर दी ऐसी हरकत, देखें Viral Video