डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही धांसू वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के मौके पर गजब का ढोल (Bride Viral Video) बजा रही है. वीडियो केरल का बताया जा रहा है. सजी धजी दुल्हन गले धोल लटकाएल हुए है और जमकर उसे पीट रही है. केरल में इस ढोल को चेंदा (chenda) कहते हैं. ट्विटर पर वीडियो शेयर हुआ है और इस पर खूब व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं.
दुल्हन क्यों बजा रही है ढोल
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर वीडियो कहां का है और दुल्हन शादी पर भला ऐसा क्यों कर रही है. वीडियो कैप्शन की माने तो शादी गुरुवयूर मंदिर में थी. दुल्हन के पिता खुद चेंदई मास्टर हैं और इसी वजह से उनकी बेटी भी पूरे जोश से चेंदई बजा रही है. कुछ देर बाद दूल्हा भी उसका साथ देने आ जाता है.
Zomato की टीशर्ट सड़क पर उतारी, बैग फेंका और सबके सामने लगा दी आग, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
देखते ही देखते इस वीडियो को ट्विटर पर छह लाख व्यूज मिल चुके हैं और ट्वीट पर लगातार कमेंट्स की बारिश भी हो रही है. कुछ लोग कमेंट में पूछ रहे हैं कि आखिर ये कौनसा इंस्ट्रूमेंट है तो कुछ दुल्हन के इस टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक शख्स ने वीडियो को देखने के बाद लिखा, 'दुल्हन और दूल्हे के चेहरे पर खुशी साफ जाहिर है और अंत में जिस तरह उसके पिता इस जश्न में शामिल हुए वो देख मजा आ गया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bride performance at wedding goes viral
शादी पर दुल्हन ने बजाया ऐसा ढोल देखने वाले रह गए दंग, देखें जश्न का शानदार वीडियो