इंटनेट की दुनिया ऐसी है, यहां कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ नहीं पता होता. कभी-कभी आपके ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. शादी के सीजन में ऐसा ही एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने विदाई के दौरान ऐसी हरकत की कि दूल्हा समेत तमाम घराती-बाराती हक्का-बक्का रह गए.
दरअसल, एक शख्स ने 5 साल पहले की शादी की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उसकी पत्नी की मजेदार विदाई देखने को मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी शादी की विदाई की कुछ रस्में निभाने के लिए बोल रहे हैं.
इसमें दूल्हे के साथ चल रही दुल्हन को छाज में पड़े चावलों को अपने सिर के ऊपर से पीछे फेंकने के लिए कहा जाता है. इस रस्म का एक मतलब ये होता है कि जो खाया उसे वापस करके जा रही हूं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन चावल फेंकने की जगह पूरे छाज को ही पीछे फेंक देती है. जो एक बाराती के सिर पर जाकर गिरता है.
वीडियो हो रहा वायरल
यह देखकर दूल्हा भी हक्का-बक्का रह जाता है. घराती-बाराती भी इस मजेदार का पल आनंद लेते हुए हंसते हैं. इस हरकत के बाद दूल्हा के चेहरे को देखकर दुल्हन भी हंसने लग जाती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दूल्हा भाई ये डेमो था, आगे सोच लो.' दूसरे ने लिखा 'ये तो छाज था, अगला नंबर किसका है?'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bride video
Viral Video: विदाई के दौरान दुल्हन ने की ऐसी हरकत, हक्के-बक्के रह गए घराती-बाराती