डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतने प्यारे होते हैं कि उन्हें देख किसी का दिल भर आए. अब इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखने में तो आपको काफी आम लगेगा लेकिन जब आप उसके पीछे की कहानी के बारे में जानेंगे तो आप खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाएंगे. 

वीडियो मेहंदी से सजे दो हाथों का है जिसमें आपको आम डिजाइन से अलग हटकर कुछ दिखाई देगा. वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला ने शादी के दौरान लगने वाली मेहंदी में अपने हाथों पर एक कुत्ते की फोटो बनवाई है.  अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अपनी शादी की मेहंदी में कोई अपने हाथों पर कुत्ते की फोटो क्यों बनवाएगा? इसका जवाब देते हुए मेहंदी आर्टिस्ट नेहा अस्सार अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- कैसा रखें पासवर्ड जिससे आपकी साइबर सिक्योरिटी में न लगे सेंध?

दरअसल, नेहा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मेहंदी से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं. इसी कड़ी में कुछ हफ्ते पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अपनी शादी के दिन जसवीर नाम की दुल्हन ने अपने कुत्ते को ट्रिब्यूट दिया. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया, जसवीर ने अपनी मेहंदी में कई चीजों को बनवाया जो उनके दिल के बहुत करीब हैं. इनमें से सबसे खास था उनका पालतू कुत्ता जो अब इस दुनिया में नहीं है. अपने कुत्ते को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने अपनी मेहंदी में उसका चेहरा बनवाया. 

इसके अलावा उन्होंने दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का ऑटोग्राफ, हाई स्कूल का मैसकॉट, लोटस फ्लावर, मोर्तार और पेस्टल, नरूटो का लोगो, और रॉयल गॉर्ज में ट्रेन जैसी कई चीजे अपने हाथों में बनवाई.

यहां देखें वीडियो-

 

 

फिलहाल जसवीर के हाथों में लगी इस अनोखी मेहंदी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग वीडियो देख उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 5 साल पहले खाया था सैंडविच, अबतक छोड़ रहा है गैस, गुस्साए कस्टमर ने दुकानदार से मांगे 10 लाख 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 


 

Url Title
bride make late dog portrait on wedding mehndi dog photo in henna Video
Short Title
दुल्हन ने मेहंदी में बनवाई मरे हुए डॉग की फोटो, Video देख इमोशनल हो जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @nehaassar
Date updated
Date published
Home Title

दुल्हन ने मेहंदी में बनवाई मरे हुए डॉग की फोटो, अनोखी श्रद्धांजलि का Video देख इमोशनल हो जाएंगे आप