सोशल मीडियो पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है. कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख हम भी भावुक हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं, जिन्हें देख आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते होंगे. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सामने खड़ी दुल्हन का घूंघट उठाकर खूबसूरत चेहरा देखना चाहता था लेकिन उसके घूंघट उठाते ही दुल्हन ने मुंह बना लिया.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देका जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर है दुल्हन भी स्टेज पर पहुंच चुकी है. इसमें देखेंगे कि दुल्हन दूल्हे के सामने घूंघट डालकर खड़ी है. सब कुछ एक सामान्य शादी की तरह चलता नजर आ रहा है. मगर तभी ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में देखेंगे दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया वो उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. दुल्हन का चेहरा उतर गया और वो मुंह बनाने लगी. दुल्हन ने एक बार भी दूल्हे की तरफ नहीं देखा.
ये भी पढ़ें-Viral: केक में गोल्ड रिंग छुपाकर बॉयफ्रेंड करने चला था प्रपोज, पहले ही खा गई गर्लफ्रेंड, प्लान हुआ चौपट
लोगों ने किया कमेंट
दूल्हा बेचारे बड़े प्यार से अपनी दुल्हन को देख रहा होता है. लेकिन, उसने नजर भी नहीं फेरी. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है. दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसपर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: दूल्हे ने उठाया घूंघट तो उड़ा दुल्हनिया के चेहरे का रंग, पति को देख ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video