सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करते है. आजकल शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में दूल्हा-दुल्हन से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में मंडप में अनोखे अंदाज में एंट्री लेते दूल्हा-दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन वॉर मशीन गन पर सवार होकर मंडप में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं.
याद आई एनिमल मूवी
वॉर गन मशीन पर बैठकर एंट्री लेते हुए देख लोगों को इस रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का वो सीन याद आ गया, जिसमें एक्टर अपनी गन से होटल में आए दुश्मनों को मारते हैं. एंट्री के दैरान आसपास खड़े लोग बड़ी हैरानी से दूल्हा-दुल्हन को देख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग दूल्हा-दुल्हन के मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी इस धमाकेदार एंट्री की तारीफ भी कर रहे हैं.
Does he look happy? pic.twitter.com/V0cSOJSKx4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 11, 2024
ये भी पढ़ें-Viral Video: मेहमान ज्यादा और प्याले थे कम, मूत्रालय में बैठकर धो दिए मंत्री-कलेक्टर के लिए चाय के कप
यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि उस मशीन गन से गोलियां चले तब मानूं. दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे तो देख कर ही शर्म आ रही है. तीसरे यूजर ने कहा कि अगर इससे गोलियां चलती तो मंजर ही कुछ और होता. चौथे यूजर ने लिखा की शादी के 5 साल बाद जब कपल दोबारा इसे देखेंगे तो उन्हें ये कैसा लगेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Viral Video: शादी है या युद्ध! Ranbir Kapoor जैसी वॉर गन पर बैठकर मारी दूल्हा-दुल्हन ने एंट्री, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग