सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ भी वायरल होता रहता है. कभी-कभी तो वीडियो में कुछ नहीं होता है फिर भी वो वायरल हो जाती है. कई बार शादियों या पार्टियों की रील भी वायरल होती रहती है. हाल ही में शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन शादी की खुशी में मजे से डांस कर रहे हैं. वीडियो में मेरे संइया सपरस्टार गाना बजता सुनाई दे रहा है. लेकिन दुल्हन के संइया को देख हर कोई हैरान है. 

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन सजी-धजी DJ फ्लोर पर खड़ी है और शरमाते हुए डांस कर रही है. उधर, उसके साथ दूल्हा भी खड़ा नजर आ रहा है. दूल्हा भी काफी खुश नजर आ रहा है. लेकिन दूल्हे को डांस फ्लोर पर देख लोग कपल की खिल्ली उड़ा रहे हैं. स्टेज में गाना भी ऐसा बज रहा है कि लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, कई लोगों के तो सीने पर सांप लोटने लगे. दरअसल, वीडियो में पीछे सैंया सुपरस्टार गाना बजता सुनाई दे रहा है. जिस पर दुल्हन अपने दूल्हे के लिए थिरकते हुए दिख रही है.

ये भी पढ़ें-'दारू की मच गई लूट' Noida में लग गई सेल, जानिए क्यों मिल रहा 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर, Video

इधर, दूल्हे और दुल्हन की जोड़ी देखकर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. लोगों का मानना है कि दूल्हा और दुल्हन की यह जोड़ी बिल्कुल भी मैच नहीं हो रही. एक तरफ दुल्हन बेहद खूबसूरत थी तो वहीं, दूसरी तरफ दूल्हा उसके सामने कुछ भी नहीं लग रहा था. लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने इस वीडियो पर कपल का मजाक उड़ाते हुए लिखा- सच में सइयां सुपरस्टार ही है, पर कोई हंसेगा नहीं. ये वो लड़कियां होती हैं जो इतराती फिरती हैं फिर उन्हें ऐसे ही सुपरस्टार मिलते हैं. दूसरे ने लिखा- बांगड़ बिल्ला संइया को सुपरस्टार बता रहे हैं. तीसरे ने लिखा- ये देखकर मैं तो टूट गया भाई, धरती संकट में है इस वक्त. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hanumanrawat513 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bride dances for groom on wedding day mere Saiyan super star video goes viral on social media users react
Short Title
शादी में खुशी से झूम रही थी दुल्हन, दुल्हे राजा को देख आई कमेंट्स की बौछार,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

शादी में खुशी से झूम रही थी दुल्हन, दुल्हे राजा को देख आई कमेंट्स की बौछार, देखें Viral Video 
 

Word Count
396
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन अपने होने वाले पति के लिए मेरे संइया सुपरस्टार गाने पर डांस करती नजर आ रही है.