इस समय शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में कुछ लोग अलग दिखने के लिए कुछ भी कर गुजर रहे हैं. कोई बुलडोजर से बारात ले जा रहा है तो कोई आसमान में जयमाला पहना रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से सामने आया है. जहां एक दूल्हा-दुल्हन को भोकाल दिखाने की हरकत भारी पड़ गई. पुलिस ने मामला दर्ज एक्शन लिया है.
दरअसल, मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी में एक शादी समारोह हो रहा था. डीजे पर दूल्हा और दुल्हन डांस करने लग रहे थे. तभी दूल्हा बंदूक लेकर आ जाता है और हर्ष फायरिंग करने लगता है. फायरिंग के बाद वो फिर से डांस करने लगता है.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
दूल्हे का भौकाल यहीं नहीं रुकता है. थोड़ी देर बाद एक शख्स दो बंदूक लेकर आता है. जिसमें एक दुल्हन को दे देता है. दुल्हन भी फायरिंग करने लग जाती है. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. ACP मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने कहा कि मामले में संज्ञान लिया गया है. शादी समारोह कब का है. इसकी जांच की जा रही है. कानून का उल्लंघन करने वालों को खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि ऐसी हर्ष फायरिंग की चक्कर में बड़ा हादसे हो जाते हैं. बीते 16 फरवरी को नोएडा के अगाहपुर गांव में शादी का जश्न मन रहा था. तभी एक बाराती ने हर्ष फायरिंग कर दी. पुलिस ने बताया कि अपने घर से शादी समारोह देख रहे एक बच्चे को गोली लगने से मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bride and groom
Wedding Viral News: डीजे पर डांस के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कर दी कुछ ऐसी हरकत, वायरल हो गया वीडियो