एक 84 साल के बुजुर्ग ने उस समय कमाल कर दिखाया जब एक लुटेरा उनसे पैसे लूटने आया. बुजुर्ग व्यक्ति रॉन क्रोकर से यूके के साउथ यॉर्कशायर के माल्टबी में कॉइन ऑप लॉन्ड्रेट (धोबीघर) में एक नकाबपोश लुटेरा पैसे लुटने आया. बुजुर्ग ने उसे ऐसी फटकार लगाई कि वह वहां से भाग गया. अब बुजुर्ग की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

क्या है घटना, सिलिसिला समझें 
बुजुर्ग व्यक्ति रॉन क्रोकर, बीते मंगलवार को सुबह 7.30 बजे साउथ यॉर्कशायर के माल्टबी में कॉइन ऑप लॉन्ड्रेट (धोबीघर) के अंदर थे. तभी अचानक एक नकाबपोश लुटेरा अंदर घुस आया और पैसे मांगने लगा. इसके बाद उन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन रॉन ने बहादुरी से जींस की जोड़ी से खुद को बचाने में कामयाबी हासिल की. पूरे वीडियो में लुटेरे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मुझे अभी अपने पैसे दो' और रॉन ने जवाब दिया 'तुम यहां से चले जाओ, मेरे पास कोई पैसा नहीं है.'

चोर फिर पैसे मांगने आया था
बुजुर्ग के चीखने के बाद लुटेरा धोबीघर से चला गया लेकिन कुछ सेकेंड्स बाद वह वापसा आया और फिर से बुजुर्ग से पैसे मांगने लगा. इस पर बुजुर्ग के हाथ में एक जींस की जोड़ी थी. उसने न आव देखा और न ताव. लुटेरे पर जींस के लपेटे ही लपेटे बजा दिये. बुजुर्ग का कहना है कि वह मुझसे पैसे मांगने आया था और मैंने उसे जींस मार मारकर सबक सिखा दिया. साउथ यॉर्कशायर पुलिस ने पुष्टि की है कि 42 वर्षीय लॉयड स्मिथ नामक व्यक्ति पर इस घटना के सिलसिले में डकैती के प्रयास का आरोप लगाया गया है. उसे 7 फरवरी को अगली अदालत में पेश होने तक हिरासत में रखा गया है.


यह भी पढ़ें - 'ओल्ड नहीं होती लेडीज' IAF के चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने कह दी ऐसी बात, हंसने लगे लोग, देखें Viral Video


 

बुजुर्ग को मिली शाबाशी
Metro.co.Uk पर छपी खबर के मुताबिक, बुजुर्ग का कहना है कि जब हम छोटे थे तब खुद को बचाने के लिए झगड़ना जानते थे. मुझे लुटेरे से कोई डर नहीं था. बस ये डर था कि कहीं उसके पास चाकू तो नहीं है, कहीं वह मुझ पर चाकू से हमला तो नहीं कर देगा.  चोर के साथ हुई हाथापाई में रॉन को चोट आ गई. इसलिए कम्युनिटी के सदस्यों ने उनके लिए एक GoFundMe पेज बनाया है, जिस पर अब तक 2,740 पाउंड जमा हो चुके हैं. बुजुर्ग का मानना है कि मैं लुटेरे के सामने डरा नहीं और किसी को भी डरना नहीं चाहिए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bravery of 84-year old UK man taught lesson to thief with a pair of jeans robber came to ask for money went away after getting trapped Video
Short Title
84 साल के बुजुर्ग की बहादुरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चोर
Date updated
Date published
Home Title

84 साल के बुजुर्ग की बहादुरी, सिर्फ एक जोड़ी जींस से ऐसे सिखाया चोर को सबक, लुटेरा पैसे मांगने आया था और लपेटे खाकर गया
 

Word Count
484
Author Type
Author