डीएनए हिंदी: हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है और लोग आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फिल्म में साथ होने की वजह से अच्छा खासा प्यार दे रहे हैं. कुछ लोग फिल्म देखकर काफी खुश हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्म के किरदार शिवा और ईशा को लेकर तमाम मीम वायरल कर रहे हैं. फिल्म में आलिया ने ईशा का किरदार निभाया है फिल्म में ईशा यानी आलिया ने शिवा शब्द को सबसे ज्यादा बार बोला है. इसी को लेकर बड़े ही मजेदार मीम वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस 1 रुपये के नोट में ऐसा क्या है कि लोग मुंहमांगी कीमत देने को हो गए तैयार
मीम में दिखाया गया है कि आलिया ने मूवी में इतनी बार शिवा का नाम लिया है कि जिसको गिनने के लिए काउंटर की जरूरत है. इन जबरदस्त मीम्स के बीच अगर फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो ब्रह्मास्त्र ने वीकएंड पर वर्ल्ड वाइड 160 करोड़ का वीकएंड कलेक्शन किया है. हालांकि, फिल्म की कमाई की अग्निपरीक्षा वीकडे में होने वाली है लेकिन ब्रह्मास्त्र लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शक सराह रहे हैं और अच्छी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं.
Literally took a counter to Brahmastra to count the number of times Alia says "Shiva". pic.twitter.com/AoNO8e7f9R
— Schadenfreude (@polymechaknows) September 12, 2022
me everytime alia bhatt said shiva or tum kaun hoon pic.twitter.com/nYbB6jj6XK
— bitchbv😌 (@BansiVazir) September 10, 2022
Bhrahmastra Script writer writing dialogues of Alia bhatt pic.twitter.com/lMvaZWZafN
— 亗 𓃟 3.0 (@jadejamayur010) September 12, 2022
No one,
— Abiha (@_Ch_Abiha) September 13, 2022
Alia bhatt in #BrahmastraMovie pic.twitter.com/n0qsJrVqaN
Director: “Alia, here are your dialogues”
— Anisha💅🏻 (@theannwrld) September 11, 2022
*Alia Bhatt throughout the movie*
“SHIVA!!” 🤷🏼♀️
यह भी पढ़ें: Funny Video: बदला लेने उतरे अंकल, ऐसा डराया कि कुत्ता बन गया भीगी बिल्ली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Alia Bhatt ने ब्रह्मास्त्र में कुल कितनी बार कहा शिवा, वायरल हुए मजेदार मीम