डीएनए हिंदी: ज्यादा स्पीड में गाड़ी भगाने पर लगभग हर देश में कानूनी कार्रवाई होती है. अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिस सड़क पर उसने इस रफ्तार में अपनी मर्सडीज कार दौड़ाई वहां 40 kmph की स्पीड की ही अनुमति थी. इतने जोश में कार भगाने का कारण यह था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा रहा था.
मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. बताया गया है कि जिस वक्त वह इतनी रफ्तार में कार भगा रहा था, उस वक्त कार में 3 बच्चे भी सवार थे. 22 साल का पियरे जैक्सन अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर इंटरव्यू दिलाने जा रहा था. सड़क किनारे लगे कैमरों में उसकी यह हरकत रिकॉर्ड हो गई और पुलिस ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- प्रेमी को दे दिया था जहर, फिर फोन करके बोली- अभी न मरे हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय
बीच रास्ते में पलट गया ट्रक
पुलिस ने बताया है कि जैक्सन जैक्सन खतरनाक स्पीड में कार चला रहा था. वह अपनी लेन में भी नहीं था और बार-बार गलत तरीके से दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था. ऐसा करके वह अपनी कार में मौजूद तीन बच्चों की जान भी खतरे में डाल रहा था. उसे बचाने के चक्कर में एक पिकअप ट्रक पलट गया जबकि वह अपनी ही लेन में और कम स्पीड पर चल रहा था.
यह भी पढ़ें- गरम तवे पर डोसे के बैटर की जगह बैठ गए बाबा, देखिए हैरान करने वाला वीडियो
जब पुलिस ने जैक्सन को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को इंटरव्यू दिलाने जा रहा था और लेट होने से बचने के लिए कार भगा रहा था. पुलिस ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्लफ्रेंड को मर्सडीज कार में बिठाकर दिखाई 'प्यार की रफ्तार', 160 की स्पीड देख पुलिस भी हैरान