प्यार का इजहार करते समय हर कोई अपने पार्टनर के लिए कुछ अलग और स्पेशल करना चाहता है. पर्टन को सरप्राइज देने के लिए लोग तरह-तरह के प्लान बनाते हैं. इस सबका एकमात्र उद्देश्य ये होता है कि सामने वाला प्रसन्न हो जाए. क्योंकि हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी खुशी हमारे लिए सब कुछ होती है. लेकिन क्या हो अगर ये सब उल्टा पड़ जाए. हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा हुआ जिसे सुनकर सब हैरान हो गए हैं.
क्या है पूरा किस्सा
चीन से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. दरअसल, एक शख्स अपनी दोस्त को प्रपोज कर सरप्राइज देना चाहता था. जानकारी के अनुसार, शख्स को लियू नाम की महिला से प्यार था, लेकिन वह यह बात कह नहीं पा रहा था. इसके बाद उसने एक तरकीब निकाली. उसने एक रेस्टोरेंट की मदद से सरप्राइज प्लान बनाया. उसने कपकेक के अंदर रिंग छिपाई. लेकिन जैसे ही यह कपकेक प्रेमिका के सामने आया, उसने एक साथ पूरा केक खा लिया. ये घटना सोश मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें-Viral: चलती मेट्रो से दिया लड़की को धक्का फिर बंद हुआ दरवाजा, देखिए प्रैंक का ये मजेदार video
इसके बाद लियू को केक में कुछ महसूस हुआ. लियू का कहना है कि केक पर क्रीम की मोटी परत थी. जैसे ही उसने खाया और चबाया, अचानक उसे कुछ सख्त चीज़ महसूस हुई, जिसे उसने तुरंत थूक दिया. शुरुआत में लियू को लगा यह केक की खराब क्वालिटी की वजह से हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि यह वही रिंग थी जिसे प्रपोजल के लिए छिपाया गया था. इसके बाद युवक ने तुरंत रिंग उठाई और लियू को प्रपोज कर दिया. यह देख लियू हैरान रह गई. हालांकि, अंत में लियू ने प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: केक में गोल्ड रिंग छुपाकर बॉयफ्रेंड करने चला था प्रपोज, पहले ही खा गई गर्लफ्रेंड, प्लान हुआ चौपट