Viral News: शाहरुख खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में एक आइकोनिक पोज दिया था, जिससे उनकी एक अलग पहचान है. हर कोई उनके पोज की नकल उतारने की कोशिश भले ही कर ले, लेकिन SRK आज भी अपने पोज को बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करते है. लेकिन उनकी एक्टिंग उतार रहा एक लड़के को यह पोज करना महंगा पड़ जाता है.
पोज कर रहा था नकल
क्योंकि वह जैसे ही अपने दोस्तों के सामने यह पोज देकर दिखा रहा होता है. उसी दौरान पीछे से उसकी मम्मी चप्पलों से हमला कर देती है. लड़के की मम्मी शायद पहले ही किसी बात से उससे नाराज होती है. उसे SRK का पोज देते हुए पकड़कर वहीं ऑन द स्पॉट अवॉर्ड दे देती है. इस वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.
मां ने ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो में एक लड़का स्कूल से आने के बाद अपने दोस्तों को देखकर SRK के अंदाज में ही अपने दोनों हाथ फैलाता है. स्कूल से लौटा स्टूडेंट कैमरे को देखकर एक्टिंग कर ही रहा होता है कि इतने में पीछे से उसकी मम्मी की नजर पड़ जाती है. लड़के को पोज देता देख, मम्मी आगे आने लगती है और इसी दौरान वह पांव से चप्पल निकाल लेती है.
जैसे ही वह लड़के के पास पहुंचती है, तो उसे खींचकर एक चप्पल मारती है. 14 सेकंड की इस क्लिप में यूजर ने गाना लगा रखा है. इसलिए मां-बेटे के बीच हुई बातचीत सुनाई नहीं देती है, लेकिन क्लिप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मां उससे स्कूल बैग को जमीन पर रखने की वजह से गुस्सा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी लड़के की जमकर मौज ले रहे हैं.
बच्चा शाहरुख खान बन रहा था , मम्मी ने पीछे से आकर फिल्म फेयर अवार्ड दे दिया ! pic.twitter.com/VyXECmNeZY
— धीरज गुर्जर हिंडोली बुंदी (@DheerajRanipura) November 25, 2024
ये भी पढ़ें- वायरल होने के चक्कर में लड़के ने पहन लिया लड़की का कपड़ा, लोग बोले- ये क्या हरकत है
इस अकाउंट से किया गया शेयर
लड़के की मम्मी के हाथों पिटाई देख यूजर्स भी इस घटना पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- यह सच में बहुत मजेदार है! शाहरुख खान के जैसी शख्सियत बनना किसी भी बच्चे के लिए सपना हो सकता है, और मम्मी का फिल्मफेयर अवार्ड देना तो और भी खास बात है. वहीं दूसरे ने कहा कि इसको तो एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड ही मिलना चाहिए. तीसरे यूजर ने कहा कि बेचारा शाहरुख बनते बनते रह गया. चौथे यूजर ने लिखा कि मम्मी का अवॉर्ड जिंदगी भर याद रहता है. वहीं इस वीडियो को X पर @DheerajRanipura नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- बच्चा शाहरुख खान बन रहा था , मम्मी ने पीछे से आकर फिल्म फेयर अवार्ड दे दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैमरे के सामने शाहरुख बना फिर रहा था लड़का, मम्मी ने ऐसे सिखाया सबक, Video देख लोग बोले- मिल गया फिल्मफेयर