आज के सोशल मीडिया के दौर में जहां रील्स पर हर कोई अपने टैलेंट को दिखाने की कोशिश करता है, एक लड़के ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से लाखों दिल जीत लिए हैं. आजकल हर गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों तक लोग अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार एक लड़का सोशल मीडिया पर छा गया है. यह वीडियो एक मेले से आया है, जहां इस लड़के ने अपने डांस से माहौल ही बदल दिया.
'चोली के पीछे' पर धमाकेदार डांस
दरअसल, रवि सागर नाम के एक लड़के ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह बॉलीवुड के हिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर अपने लाजवाब मूव्स दिखा रहा है. इस गाने में माधुरी दीक्षित की खास कमर मटकाने वाली चॉल का जादू है, लेकिन रवि ने तो जैसे खुद माधुरी को भी पीछे छोड़ दिया. वह अपने डांस में इतनी ऊर्जा के साथ थिरक रहा था कि देखने वालों की नजरें थम सी गईं.
मेला बना स्टेज: लोग हो गए हैरान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रवि, तुर्की आइसक्रीम वाले के ठेले के सामने, मस्त अंदाज में डांस कर रहा है और आसपास खड़ी भीड़ उसे देखकर तालियां बजा रही है. इस लड़के ने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस किया बल्कि उसने भीड़ में मौजूद हर किसी को अपना फैन बना लिया. उसका आत्मविश्वास और जोश देखकर कई लोग हैरान रह गए. वीडियो पर आए कमेंट्स ने भी उसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है.
मिलजुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोग रवि के डांस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उसे ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'लड़कियों का अवतार अब लड़कों ने ले लिया है.' वहीं, कुछ ने उसकी डांस स्किल्स को सराहा और उसे गुड डांसर कहा. इस वीडियो पर ढेर रिएक्शन या रहे हैं वहीं बहुत सारे लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: लड़के ने 'चोली के पीछे' गाने पर मटकाई ऐसी कमर, लोगों ने कहा माधुरी को दे दी कड़ी टक्कर