डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई फेमस होना चाहता है आजकल लोग व्यूज और लाइक्स के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब लोग रील और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान की परवाह किए बिना ही कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक लड़का ट्रेन की पटरी के सामने रील बना रहा था. उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. लड़का पीछे से आ रही ट्रेन को बैकग्राउंड में लेकर रील बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
रेलवे ट्रेक पर इंस्टाग्राम रील बनाने का यह वीडियो तेलंगाना के काजीपट रेलवे स्टेशन के पास का है. लड़का वीडियो में ट्रेन के आगे चल रहा है और ट्रेन को वीडियो के बैकग्राउंड में ले रहा है लेकिन इतने में ही ट्रेन के इंजन से इतनी जोरदार टक्कर लगती है कि लड़का हवा में उड़ जाता है और पास की पटरी पर जाकर गिरता है. लड़के की पहचान वारंगल जिले के अक्षय राज के रूप में हुई है लड़के की उम्र 17 साल है. हादसे के बाद लड़के को पास के अस्पताल में एडमिट कराया अभी उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शराब चुराने के लिए ठेके की दीवार में कर दिया छेद, अंदर ही जमाने लगे महफिल
హన్మకొండ: యువకుడి ప్రాణాల మీదకు తెచ్చిన ఇన్స్టా రీల్స్ క్రేజ్.. ఖాజీపేట్లో రైలు పక్కన ఫీట్ చేసిన వడ్డేపల్లికి చెందిన యువకుడు.. రైలు వేగం ధాటికి ఒక్క ఉదుటున కిందపడటంతో తప్పిన ప్రాణముప్పు pic.twitter.com/D7GQqVi5FL
— NTV Breaking News (@NTVJustIn) September 4, 2022
देश में लोगों के खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के इस शौक के कारण कई लोगों की जान चली जाती है. इस वीडियो को देख कर युवाओं को सीख लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Fake or Real ? अच्छे भले आदमी को अचानक आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने मुक्के मारकर यूं बचाई जान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: पटरी पर रील बना रहा था लड़का, तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी टक्कर