डीएनए हिंदी: दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाली यह घटना केरल की है. छत पर सफाई करते हुए एक शख्स अचानक नीचे गिर पड़ा लेकिन लड़के की खुशकिस्मती रही की उसी वक्त उसका बड़ा भाई नीचे खड़ा था. बड़े भाई ने सूझबूझ दिखाते हुए गिरते हुए भाई को कैच कर लिया. किसी ने सही ही कहा है की भगवान का कोई रूप नहीं होता. छत से गिरे शख्स के लिए तो उसका भाई ही उस वक्त भगवान बन गया. नीचे खड़े भाई ने जिस तरह अपने गिरते हुए भाई को संभाला उसे भगवान नहीं कहें तो क्या कहें.

यह भी पढ़ें: The Death Railway: दुनिया का ऐसा रेलवे ट्रैक जिसे बनाने में चली गई 1 लाख मजदूरों की जान

इस घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरा से रिकार्ड हुआ है. इसमें आप देख सकते हैं कि बड़ा भाई नीचे खड़ा होकर आराम से पाइप से दीवारों पर पानी छिड़क रहा था. अचानक उसका भाई नीचे गिरता है और वह उसे संभालते हुए उसके साथ ही नीचे गिर जाता है. दोनों साथ ही गिरे तो किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. दोनों नीचे गिरने के बाद थोड़ी देर तक जमीन पर ही बैठे रहे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही दोनों भाइयों के प्यार की जमकर तारीफें हो रही है. एक यूजर ने लिखा 'भाई हो तो ऐसा'. एक ने इसे दोनों भाइयों का प्यार बताया. एक अन्य यूजर ने भाई को असली हीरो बताया.

यह भी पढ़ें: Beach पर रोमांटिक हुई दो छिपकलियां, यूं लगाया एक-दूसरे को गले

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
boy fell down from terrace elder brother catches him
Short Title
Viral Video: छत की सफाई करते हुए नीचे गिरा लड़का, बड़े भाई ने यूं किया कैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
accident
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: छत की सफाई करते हुए नीचे गिरा लड़का, बड़े भाई ने यूं किया कैच