Trending News: दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के युवक ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए एक अजीब तिकड़म अपना लिया. जिसके कारण उसे जेल की सजा सुनाई गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी है.दक्षिण कोरिया में सभी सक्षम पुरुषों के लिए 18 से 21 महीने तक सेना में सेवा करना अनिवार्य है. हालांकि, यदि किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति खराब हो, तो उसे वेलफेयर सेंटर जैसे गैर-सेना कार्यों में सेवा देने का विकल्प मिलता है. गंभीर बीमारियों पर भी छूट दी जा सकती है.
इतना बढ़ा लिया वजन
यह युवक 2017 में 169 सेंटीमीटर कद और 83 किलो वजन के साथ सेना के लिए फिट पाया गया था, लेकिन सेना में जानें से बचने के लिए उसने अपना वजन तेजी से बढ़ाने का फैसला कर लिया. उसने अपने दोस्त की सलाह पर डबल डाइट लेना शुरू किया और हाई-कैलोरी फूड खाने पर ध्यान केंद्रित किया है. इसके साथ ही उसने अपना पार्ट-टाइम जॉब भी छोड़ दिया. 2022-2023 के दौरान, मेडिकल चेकअप में उसका वजन 102-105 किलो तक बढ़ गया. इसके अलावा, उसने टेस्ट से पहले ज्यादा पानी पीकर अपना वजन और बढ़ा लिया.
ये भी पढ़ें- Viral: जब दुल्हन को रोता देख मंडप में ही रोने लगा दूल्हा, इंटरनेट पर धूम मचा रहा ये Video
इतने साल की हुई जेल
जब मेडिकल अधिकारियों को युवक का अचानक बढ़ा हुआ वजन संदिग्ध लगा तो उन्होंने जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि उसने जानबूझकर वजन बढ़ाया था. इसके बाद अदालत ने उसे 1 साल की जेल की सजा सुनाई गई. उसके दोस्त को भी 6 महीने की सजा और 2 साल का निलंबन मिला.
दक्षिण कोरिया में हर साल करीब 50-60 लोग सेना से बचने की कोशिश करते हैं. इनमें वजन बढ़ाना या घटाना और स्वास्थ्य समस्याओं का बहाना बनाना प्रमुख तरीके होते हैं. बता दें कि उत्तर कोरिया के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया का सैन्य सेवा ड्राफ्ट सिस्टम बेहद सख्त है और सेना से बचने की कोशिश को देशद्रोह जैसा माना जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आर्मी में भर्ती नहीं होना चाहता था लड़का, खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, फिर जेल की खानी पड़ गई हवा