डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया की दुनिया में जाते ही आपको न जाने कितने तरह के वीडियो दिखाई देते हैं. आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान ही रह जाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए अब काफी लोग अपना टैलेंट भी दिखा रहे हैं. कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया से ही अपनी पहचान बनाई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
आपने सोशल मीडिया पर न जाने कितने डांस के वीडियो देखे होंगे. ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में काली टी शर्ट में एक व्यक्ति माइकल जैक्सन की तरह डांस कर रहा है. वह लॉकिंग पॉपिंग के साथ साथ ब्रेक डांस की कुछ स्टेप्स भी कर रहा है और मून वॉक भी कर रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई लड़के की चर्चा करने पर मजबूर है.
ये भी पढ़ें: तमलिनाडु में राजभवन पर शख्स ने फेंका पेट्रोल बम, अधिकारियों में मचा हड़कंप
कौन है डांस करने वाला लड़का
सोशल मीडिया पर डांस से सभी का ध्यान खींचने वाला ये लड़का छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. इस शख्स का नाम फूलचंद मंझवार बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को तृप्ति सोनी नाम के आकउंट से शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये शख्स छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ के गोधना गांव में रहता है. इस सुदूर इलाके में रहते हुए इस शख्स ने ये शानदार डांस सीखा है.
ये भी पढ़ें: पातालकोट एक्सप्रेस में आगरा के पास हादसा, चार डिब्बों में लगी आग में दो पैसेंजर झुलसे, सामने आए भयावह वीडियो
वायरल वीडियो देख हैरान रह गए लोग
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग हैरानी भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर ने कमेंट किया कि हमारे भारत में टैलेंट की कहीं कोई कमी नहीं है तो वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया कुछ लोगों के लिए भगवान बन गया है. कुछ यूजर ने ये भी लिखा कि ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments

Dance VIral Video hindi news
लड़के ने माइकल जैक्सन की तरह किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख हैरान रह गए लोग