डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपने कई बर्थडे पार्टी की फोटो और वीडियो देखे होंगे. कहीं लोग जन्मदिन तलवार से केक काटते नजर आते हैं तो कभी आईफोन से केक काटा जाता है. इस बार जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो इन सब से बिल्कुल हटके है. इस वीडियो में शख्स अपने जन्मदिन का नहीं बल्कि ब्रेकअप का केक काटता दिख है. अक्सर ब्रेकअप पार्टी फिल्मों में ही देखने को मिलती है लेकिन यह वायरल वीडियो फिल्मी ब्रेकअप से भी बढ़कर है. इसमें एक शख्स पिस्टल से केक काट रहा है. ब्रेकअप सेलिब्रेट करने का यह अंदाज देख लोग काफी हैरान है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 5000 लोगों ने साथ खड़े होकर बनाया भारत का नक्शा, सीन देखकर गदगद हो जाएगा मन
वायरल वीडियो बिहार के समस्तीपुर जिले के मनियापुर गांव का है. हालांकि लोकेशन की सही पुष्टि नहीं की गई है. वीडियो में आप देखेंगे की केक पर अमित एंड निशा ब्रेकअप डे लिखा है जिसे शख्स पिस्टल से काटता है. अमित नाम के इस शख्स की ब्रेकअप पार्टी काफी धूमधाम से बनाई जा रही है. सजावट, लाइटिंग और गिफ्ट्स के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिग के लिए ड्रोन कैमरा भी है. टेबल पर खाना-पीना सजा है. बैकग्रांउड में सैड भोजपुरी गाना चल रहा है जिस पर सभी झूमते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं. फोटो में शख्स पिस्टल के साथ अलग-अलग पोज में देता दिखता है.
समस्तीपुर में लड़की से ब्रेकअप पर लड़के ने रख दी पार्टी, पिस्टल से केक काटकर मनाया जश्न@bihar_police @DM_Samastipur pic.twitter.com/dIZvQiqDmz
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) August 13, 2022
यह भी पढ़ें: महिला ने उतारी तिरंगे की आरती, वायरल हो गया वीडियो, IAS ने लिखा - RESPECT
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: गर्लफ्रेंड ने तोड़ा दिल, लवर ने पिस्तौल से केक काटकर मनाई ब्रेकअप पार्टी