आजकल के जमाने में भरोसेमंद साथी मिलना काफी टेढ़ी खीर है. कुछ लोगों को जीवनभर साथ निभाने वाला सच्चा साथी मिलता है जो हर सुख-दुख में साथ निभाता है, लेकिन सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती है. अधिकतर लोग अपने पार्टनर को चीट करते हैं. अपने पार्टनर के साथ रिलेशन में होत हुए भी किसी गैर इंसान के साथ वो संबंध रखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को रंगे हाथों पकड़ लिया. 
 
वायरल हुआ वीडियो 
वीडियो में देखा जा सकता है कि बंद कमरे में एक लड़का किसी गैर लड़की के साथ इश्क लड़ा रहा था. तभी अचानक से उसकी गर्लफ्रेंड कमरे का दरवाजा खिड़की से हाथ डालकर उसे खोलने की कोशिश करती है. हालांकि, लड़के की किस्मत अच्छी थी जो उसे उसकी गर्लफ्रेंड के आने की भनक लग गई और वह अपनी गर्लफ्रेंड के हाथ को खिड़की से अंदर डालते हुए देख लेता है. लेकिन अचानक से कहानी में ट्विस्ट आता है और लड़का पकड़े जाने से बच जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज से @safalbanoge नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसपर लोग कमेंट कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-फोन स्नैचिंग के लिए चलती ट्रेन के पास खड़ा था चोर, जब एकदम पास से गुजरी रेल फिर हुआ ये, देखें Video


कमरे में खड़ी लड़की के दिमाग में एक आइडिया आता है और वह लड़के को अपनी रिंग थमा देती है. जिससे लड़की को ऐसा महसूस हो कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाला था. साथ ही वह अपने फोन का कैमरा ऑन कर के बैठ जाती है. उधर, लड़का भी उसके इशारे समझ लेता है और गर्लफ्रेंड के कमरे में अंदर आते ही घुटनों के बल बैठकर उसे प्रपोज करने लगता है. ये देख महिला खुश हो जाती है. खैर उसे लड़की की असलियत का पता नहीं चल पाता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
boy caught romancing with another girl suddenly girlfriend entered in the room what happens next
Short Title
बंद कमरे में गैर लड़की से लड़ा रहा था इश्क, अचानक हो गई Girlfriend की एंट्री,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: बंद कमरे में गैर लड़की से लड़ा रहा था इश्क, अचानक हो गई Girlfriend की एंट्री, ऐसी चली चाल बच निकला बॉयफ्रेंड 

Word Count
344
Author Type
Author