Viral Video News: इंटरनेट पर इन दिनों एक कर्मचारी और उसके बॉस के बीच हुई बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. अक्सर देखा जाता है कि, कर्मचारियों के इस्तीफा देने के फैसले को बॉस पसंद नहीं करते, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक लड़की (कर्मचारी) ने अपने इस्तीफे का एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गया. वीडियो में लड़की अपने मैनेजर से इस्तीफे की बात कहती नजर आ रही है, जिस पर मैनेजर का ऐसा रिएक्शन सामने आया है, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता.
मुझे नई नौकरी मिल गई है"
सिमी नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट @hiimsimran से यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने मैनेजर को जॉब छोड़ने की बात कह रही है. इस दौरान मैनेजर का रिएक्शन इतना कमाल का था कि अब यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में सिमी अपने मैनेजर से कहती है, 'मुझे जॉब मिल गई है. इस पर उनकी मैनेजर न केवल उन्हें बधाई देती हैं, बल्कि उसकी सफलता पर खुशी भी जाहिर करती हैं. मैनेजर कहती हैं, "मैं तुम्हारे लिए खुश हूं, लेकिन खुद के लिए दुखी हूं. इसके बाद सिमी उन्हें बताती है कि अगला शुक्रवार उसका आखिरी वर्किंग डे होगा.
ये भी पढ़ें- अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लोग बॉस के इस कमाल के नेचर और कर्मचारियों के तरफ उनके रवैये की तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ऐसे बॉस हर ऑफिस में होने चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, मेरा बॉस तो मेरे इस्तीफे पर मिठाई बांट देगा. ज्यादातर ऑफिसों में इस्तीफे को लेकर तनाव का माहौल रहता है, लेकिन इस वीडियो ने दिखाया कि एक अच्छा बॉस अपने कर्मचारियों की ग्रोथ को कैसे सपोर्ट कर सकता है. इस वीडियो ने मैनेजर और कर्मचारी के बीच स्वस्थ संबंधों का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. इस वीडियो को देखकर लोग बोल रहे हैं कि हर कर्मचारी को ऐसा ही सपोर्टिव और समझदार बॉस मिलना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नौकरी छोड़ने की बात पर बॉस ने दिया ऐसा रिएक्शन, लड़की के छलक पड़े आंसू! देखें Video