Boss Rejects Employee Wedding Leave: मैनेजर और कर्मचारी के बीच छुट्टियों को लेकर अक्सर तनातनी चलती रहती है. कभी-कभी छुट्टी मांगने की ये उलझन इतनी बढ़ जाती है कि कुछ अजीबो-गरीब घटना हो जाती है या कुछ अजूब हो जाता है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है. हिमाचल प्रदेश में वीडियो कॉल के जरिए एक ऐसा निकाह हुआ है जिसकी सभी चर्चा कर रहे हैं.
आखिर मामला क्या है?
अदनान मुहम्मद का एक शख्स तुर्की में नौकरी करती है. उनका निकाह हिमाचल प्रदेश के मंडी की लड़की से होना तय हुआ था. शादी के लिए अदनान ने अपने बॉस से छुट्टी मांगी थी. पर मैनेजर ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. अब ऐसे में अदनान को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. वे न नौकरी छोड़ सकते थे और न ही निकाह. ऐसे में अदनान ने वीडियो कॉल के जरिए निकाह कर लिया.
यह भी पढ़ें - Viral: शादी के मंडप पर दूल्हा-दुल्हन ने की ऐसी हरकत, लोग बोले- ये कौन सी रस्म है? Video वायरल
क्या निकाह टल नहीं सकता था?
खबर पढ़ने के बाद कुछ लोग सोच रहे होंगे कि क्या निकाह की डेट आगे नहीं बढ़ाई जा सकती थी. इसका जवाब ये है कि लड़की के दादा बीमार रहते हैं और वे चाहते थे कि दोनों का निकाह उनकी आंखों के सामने संपन्न हो जाए. इसी स्थिति को देखते हुए लड़का और लड़की दोनों के परिवार वाले इस डिजिटल निकाह के लिए राजी हो गए. यह शादी बीते सोमवार को हुई. आपको बता दें अदनान मुहम्मद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के और उनकी पत्नी हिमाचल के मंडी की रहने वाली हैं. अब दोनों ने एक-दूसरे को कुबूल है-कुबूल है बोलकर निकाह कर लिया है. आपको बता दें इससे पहले भी साल 2023 में एक दंपति ने भूस्खलन और बाढ़ के कारण वीडियो कॉल पर शादी की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉस ने नहीं दी शादी के लिए छुट्टी तो कर्मचारी ने तुर्की से वीडियो कॉल कर, रचा लिया विवाह, अब 'डिजिटल निकाह' चर्चा में