डीएनए हिंदी: शादी और डांस का तगड़ा कनेक्शन है. अपने बेहद स्पेशल दिन दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं. लोगों में डांस को लेकर अलग क्रेज देखने को मिलता है. इस दिन कपल खूब मस्ती करते हैं लेकिन सोचिए अगर दुल्हन, दूल्हे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ डांस करने लगे तो क्या होगा. ऐसा ही एक वायरल वीडियो में होता नजर आ रहा है.
यूजर्स इन्हें देख कर काफी खुश होते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन खूब डांस करती दिख रही है लेकिन अपने दूल्हे के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ. दोनों गोविंदा और रानी मुखर्जी पर फिल्माए गए गाने तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा पर डांस कर रहे हैं. सोनू निगम और अल्का याग्निक के गाए इस गाने पर दोनों ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
Hippo Swallows Boy: हिप्पो ने 2 साल के बच्चे को जिंदा निगला, फिर भी बच गई जान, जानें पूरा मामला
प्रेमी के साथ चिपकी दुल्हन, छुड़ाने में घरवालों के छूटे पसीने
चलो इश्क लड़ाएं फिल्म का यह गाना जैसे ही खत्म होता है, दुल्हन दौड़कर अपने प्रेमी के गले लग जाती है. दुल्हा बेचारा देखता रह जाता है. घर वाले माथा पकड़ लेते हैं, वहीं एक बाराती भी सन्न रह जाते हैं. दोनों को अलग करने में घरवालों के पसीने छूट जाते हैं.
घर के नौकर को गिफ्ट में मिली लाखों की लग्जरी कार, वायरल वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा
इस शादी के सीजन में क्या क्या देखना पड़ रहा है 😂 pic.twitter.com/WMwXyA3BPD
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 15, 2022
शादियों में ऐसी घटनाएं कभी-कभी ही देखने को मिलती हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती है.
Optical Illusion: यदि तेज है नजर तो 15 सेकंड के अंदर तस्वीर में लड़कियों के पीछे छिपे Lover तलाशकर दिखाएं
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों को छुड़ाने के लिए एक औरत आगे आती है लेकिन नाकाम रहती है. दूल्हन और प्रेमी एक-दूसरे से कसकर चिपके रहते हैं. दोनों की गजब केमेस्ट्री नजर आ रही है. इस वीडियो को जैकी यादव नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, भाईयों जरा पता करो, दूल्हा ज़िंदा है या निकल लिया. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. यह वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा' पर डांस कर प्रेमी के साथ चिपकी दुल्हन, अलग करने में घरवालों के छूटे पसीने, हैरान रह गया दूल्हा