डीएनए हिंदी: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षाएं जारी हैं. छात्रों के एग्जाम सेंटरों पर किए गए कारनामों की तमाम खबरें आ रही हैं लेकिन अब खबर नेताजी की आई है. बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल (Rajesh Mishra BJP) 51 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा देने पहुंच गए. उनको देख वहां एग्जाम देने वाले छात्र भौचक्के रह गए. पप्पू भरतौल बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक रहे हैं. उन्हें बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया था.

पप्पू भरतौल ने बताया है कि उनकी रुचि तो साइंस स्ट्रीम में है लेकिन वह वकील बनना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बोर्ड एग्जाम आर्ट्स से देने की सोची है. उन्होंने बताया कि जब परीक्षा सेंटर पर वह पहुंचे तो पहले उन्हें देखकर छात्र काफी आश्चर्य में आ गए लेकिन फिर वह अपने क्षेत्र के राजनेता को परीक्षा में शामिल होता देख काफी खुश भी हुए. 

चीन लाया किसिंस डिवाइस, दूर बैठे पार्टनर को भी कर सकेंगे KISS, जानिए कितनी है कीमत

पढ़ाई से मिलेगी राजनीति में मदद

पप्पू भरतौल को 12वीं की परीक्षा देता देख जो लोग पहले परेशान थे. वे सभी फिर इस बात से काफी खुश हुए कि उन्हें पढ़ाई से लगाव है. राजेश मिश्रा का कहना है कि पढ़ाई में आगे बढ़ने के चलते उन्हें जनता को नब्ज को टटोलने में ज्यादा मदद मिलेगी और वह जनता की मुश्किलों को आसानी से हल कर सकेंगे. 

राजेश मिश्रा ने बताया कि वह दिन के समय भी अपने व्यस्त सार्वजनिक जीवन के बीच पढ़ाई के लिए समय निकाल लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह रात में भी 11 से 1 बजे तक पढ़ते हैं. पप्पू भरतौल के तीन बच्चे हैं. पूर्व विधायक ने बताया कि उनके बच्चे भी उन्हें पढ़ाई में काफी मदद करते हैं और अन्य परिजन भी उनका काफी सहयोग करते हैं. 

Wedding News: लड़की वालों ने गिराई चाशनी तो खूब चले लात-घूंसे, बिना शादी के घर वापस लौटा दूल्हा 

बेटी की वजह से चर्चा में आए थे राजेश मिश्रा

गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व विधायक अपनी बेटी साक्षी मिश्रा के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गए थे. उनकी बेटी ने 2019 में एक दलित लड़के के साथ भागकर शादी की थी. दोनों ने अपनी जान को खतरा बताया था. इस मामले ने मीडिया में काफी लाइमलाइट भी बनाई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
up board exam result 2023 former BJP MLA rajesh mishra appears for up board class 12th exam in bhartaul
Short Title
51 साल में बीजेपी के पूर्व MLA ने दी UP Board की परीक्षा, 12वीं के बाद है वकील ब
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up board exam result 2023 former BJP MLA rajesh mishra appears for up board class 12th exam in bhartaul
Date updated
Date published
Home Title

51 साल में बीजेपी के पूर्व MLA ने दी UP Board की परीक्षा, 12वीं के बाद है वकील बनने का सपना