डीएनए हिंदी: आपने कभी काला सेब देखा है देखना तो दूर की बात है कई लोग तो काले सेब की बात सुनकर ही हैरान हो गए होंगे. काले सेब की बात सुनकर भले ही आपको अजीब लगे लेकिन ये किसी किस्से-कहानी का सेब नहीं है. दुनिया में ये ऐसा सेब है जो प्राकृतिक रूप से काला होता है. वैसे तो सेब खराब होने के बाद हल्का भूरा या काला हो जाता है लेकिन इस काले सेब की कहानी इसके खराब होने से नहीं जुड़ी है. इस सेब के काले रंग के पीछे कोई और वजह है. इस सेब की कीमत लाल सेब से भी ज्यादा होती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये काला सेब तिब्बत और भूटान में पाया जाता है. इसे ब्लैक डायमंड एप्पल कहा जाता है. अमेरिका में भी कई जगहों पर ये सेब होता है. अमेरिका में इसे अर्कानसास कहते हैं. ये सेब Hua Niu प्रजाति के होते हैं जो कई खास वजह से काले होते हैं. ये सेब तिब्बत के न्यिंगची में होता है यहां पर सूरज की सीधी किरणें पड़ती हैं. सूरज की तेज अल्ट्रावायलट किरणों की वजह से इस सेब का बाहरी हिस्सा काला पड़ जाता है. हालांकि ये सेब अंदर से लाल सेब की तरह ही सफेद होता है. 

यह भी पढ़ें: Thums Up और Dew के ऐड से भी डेयरिंग है ये महिला, Diwali की सफाई देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इस काले सेब की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए है क्योंकि इसे उगाना बहुत मुश्किल है और यह सेब पेड़ पर 5 से 8 साल बाद सिर्फ दो महीनों के लिए आता है यहीं वजह है कि ये सेब बाजारों में देखने को नहीं मिलता है. काले सेब शहद की तरह मीठे होते है लेकिन ये लाल सेब के जितने फायदेमंद नहीं होते. इस ब्लैक डायमंड एप्पल की कीमत लाल सेब से कई गुना ज्यादा होती है. इन ब्लैक डायमंड एप्पल के एक सेब की कीमत करीब 500 से 1600 रुपये तक होती है.

यह भी पढ़ें: डेंगू के मरीज को प्लेटलेट की जगह चढ़ा दिया मौसमी का जूस, मरीज की मौत के बाद पकड़ा गया गिरोह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
black diamond apple know the high price of this black apple viral
Short Title
5 से 8 साल में एक बार उगता है ये सेब, कीमत की वजह से कहलाता है ब्लैक डायमंड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
black diamond apple
Caption

Black Diamond Apple

Date updated
Date published
Home Title

Black Apple: 5 से 8 साल में एक बार उगता है ये सेब, कीमत की वजह से कहलाता है ब्लैक डायमंड