डीएनए हिंदी: आज तक आपने रंग बदलने की खूबी केवल गिरगिट में ही सुनी होगी लेकिन आज हम आपको रंग बदलने वाली चिड़िया से मिलवाने वाले हैं. यह चिड़िया पलक झपकते ही रंग बदल लेती है. मतलब यह कि आप इसे देख ही रहे होंगे और यह देखते ही देखते अपना रंग बदल लेगी. यूं लगेगा जैसे कोई जादू है पहले कोई और थी और अब कोई उसकी जगह पर बैठ गई.

इस चिड़िया का वीडियो Viral Hog पर शेयर किया गया है. वीडियो देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन जो भी है बिल्कुल सच है. आप देखेंगे कि चिड़िया एक पल गहरे हरे रंग की दिखेगी और अगले ही पल गुलाबी, कभी हल्की काली, कभी गुलाबी. जैसे जैसे वह गर्दन हिलाएगी उसके रंग बलते रहेंगे. आप इसे लेकर कनफ्यूज होंगे कि यह कौन सी चिड़िया है तो बता दें कि यह हमिंग बर्ड है. इसके पंख दो रंग के हैं. इसलिए जरा भी मूवमेंट पर होने पर दूसरा रंग ऊपर दिखने लगता है.

यह भी पढ़ें: Video: Bulldozer से सजाई कांवड़, हरिद्वार से घर पहुंचे तो देखने के लिए जुटी भीड़

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैंने अब तक जितनी भी खूबसूरत चीजें देखी हैं उनमें यह टॉप पर है. एक ने लिखा, वाह...भगवान ने इस दुनिया में और क्या-क्या छिपा कर रखा है. एक यूजर ने कहा, इतने रंगों से भरा पक्षी देखकर दिल खुश हो गया.

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती स्कूटी में पीछे बैठकर होमवर्क कर रहा था लड़का, 'खतरों के खिलाड़ी' का वीडियो वायरल 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
this bird changes color you will be surprised to see its colors
Short Title
Viral Video: पलक झपकते ही रंग बदल लेती है ये चिड़िया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
color changing Bird
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: पलक झपकते ही रंग बदल लेती है ये चिड़िया, खूबसूरती देख आपको भी हो जाएगा प्यार