भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने पूरे देश को सतर्क कर दिया है. जब सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमलों की खबरें सामने आती हैं, तो देशवासियों का दिल अपने जवानों के लिए धड़कता है. इस माहौल में, बिहार के एक साधारण स्कूल शिक्षक ने असाधारण देशभक्ति दिखाई है. कैमूर जिले में कार्यरत शिक्षक वैभव किशोर ने शिक्षा विभाग को एक भावुक पत्र लिखकर सेना के अभियान में शामिल होने की अनुमति मांगी है. यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

देशप्रेम का शानदार उदाहरण

कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक वैभव किशोर ने अपने देशप्रेम का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो पूरे देश को गर्वित कर रहा है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को एक आवेदन भेजा है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के समय देश की सेवा करने की इच्छा जताई है. 

मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने की अनुमति दी जाए

अपने पत्र में वैभव किशोर ने लिखा, 'मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने की अनुमति दी जाए, जिससे मैं मातृभूमि की सेवा कर सकूं.' उन्होंने बताया कि उनके पास NCC 'C' सर्टिफिकेट है, जिसमें उन्हें BEE ग्रेड प्राप्त हुआ है. साथ ही दो साल का रोवर/रेंजर्स प्रशिक्षण और NSS की ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने अपने आवेदन में यह भी कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. उनका यह पत्र वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देशभक्ति का प्रतीक बताने लगे. 


यह भी पढ़ें: 'हम एक भी हमला नहीं रोक पाए, उन्होंने हमें घर में घुस के मारा', पाकिस्तानी नागरिक ने खोली अपनी ही आर्मी और सरकार की पोल


यहां देखें लेटर

India Pakistan Tension 

वैभव किशोर की यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि देश के आम नागरिक भी संकट की घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं. उनके जैसे नागरिकों के कारण ही देश मजबूत बना रहता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
bihar patna teacher emotional letter to join war effort goes viral amid india pakistan war
Short Title
सर! बस एक बार परमिशन दे दीजिए…’ देशभक्ति से भरे बिहार के शिक्षक का सेना में सेवा
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Viral teacher Letter
Date updated
Date published
Home Title

सर! बस एक बार परमिशन दे दीजिए…’ देशभक्ति से भरे बिहार के शिक्षक का सेना में सेवा की अपील वाला लेटर Viral

Word Count
346
Author Type
Author