Bihar wife elopes with lover: बिहार के खगड़िया से प्रेम की एक अजीब कहानी सामने आई है. यहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ भाग गई तो प्रेमी की पत्नी से महिला के पति ने शादी कर ली. ये मामला खगड़िया के चौथम थाना के हरदिया गांव का बताया जा रहा है. ये मामला साल 2023 का है पर सोशल मीडिया अब तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां समझें पूरा मामला
आज से 16 साल पहले चौथम के हरदिया गांव में नीरज कुमार सिंह की शादी खगड़िया जिले के पसराहा गांव की रूबी देवी से शादीा हुई थी. शादी के बाद नीरज और रूबी के चार बच्चे हुए. रूबी का शादी से पहले ही अपने गांव के मुकेश कुमार सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद रूबी जब सुखी नहीं रही तो वह अपने चार बच्चों के साथ मुकेश साथ भाग गई.
ऐसे शुरू हुई बात
रूबी के पति नीरज को समाज के ताने सुनने पड़े. ऐसे में नीरज ने भी मुकेश की पत्नी से बात शुरू कर दी और थोड़े ही दिनों में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. खास बात ये है कि दोनों ही पुरुषों की पत्नियों के नाम रूबी हैं. साल 2023 का ये मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें - Bihar News: नया प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने राजद को दिया संदेश, चुनाव में होगा बड़ा 'खेला'!
Ye wala example toh chemistry class me nhi mila tha 😭 pic.twitter.com/W0hh98aYLB
— Pallavi 𝕏 (@Memesociiety_) March 20, 2025
सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा जा रहा है कि ऐसा बदला नहीं हमने पहले नहीं देखा.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे न्यूट्रलाइजेशन कहा जाता है.' एक यूजर ने पोस्ट शेयर लिखा- 'ये वाला एग्जांपल तो केमिस्ट्री क्लास में भी नहीं था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये सही किया, जैसे को तैसा.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bihar News: 4 बच्चों की मां प्रेमी संग भागी तो पति ने प्रेमी की पत्नी से कर ली शादी, यूजर्स बोले- ये कैसा बदला?