बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) कचहरी परिसर में एक बाइक चोरी की घटना ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए. रामपुर हरि थाने के दारोगा रविंद्र कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गई. यह घटना उस समय हुई जब दारोगा केस डायरी जमा करने के लिए कोर्ट परिसर में आए थे. उन्होंने अपनी बाइक शौचालय गेट के पास खड़ी की और फोटो स्टेट कराने के लिए चले गए. जब वह वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी.
अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सिंह ने तुरंत नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पाया कि चोर बड़ी ही आसानी से बाइक चोरी करके बाहर निकल रहा था. चोर का चेहरा फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पुलिस को उसे ट्रैक करने में मदद मिल रही है.
ये भी पढ़ें: 'Donald Trump' पाकिस्तान में सड़कों पर बेच रहे खीर, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़, VIDEO देख ठनक जाएगा माथा
पहले भी हो चुकी है चोरी
इस घटना से कचहरी परिसर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सवाल उठने लगे हैं. यह पहली बार नहीं है जब यहां चोरी की घटना हुई हो. पहले भी वकीलों और आम लोगों की बाइक चोरी हो चुकी हैं. इस बार पुलिस ने चोरी की सख्त जांच का वादा किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में बहार है! चोरी की चार्जशीट दायर करने पहुंचे दरोगा जी की कोर्ट कैंपस से ही गायब हो गई बाइक