डीएनए हिंदी: बिहार में एक ऐसा शख्स सामने आया है जो सरेआम लड़कियों और महिलाओं को किस कर लेता है. यह शख्स लड़कियों और महिलाओं को अकेला देखते ही टूट पड़ता है और जबरन किस कर लेता है. किस करने के बाद यह शख्स मौके से फरार हो जाता है. ऐसे कुछ मामले सामने आने के बाद अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इस 'सीरियल किसर' की तलाश में जुटी है.
सामने आया वीडियो बिहार के जमुई जिले के सदर अस्पताल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खड़ी होकर फोन पर बात कर रही है. अचानक एक युवक वहां आता है और महिला को जबरन पकड़कर किस करने लगता है. जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक वह महिला को किस करके वहां से फरार हो जाता है.
यह भी पढ़ें- अपनी ही बारात में शराब पीकर आया दूल्हा मंडप में ही सो गया, दुलहन ने तोड़ दी शादी
अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो देखने वाला हर शख्स हैरान है. अब अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस या अस्पताल प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही उसकी पहचान की जा सकी है.
यह भी पढ़ें- ट्रेन के टॉयलेट में खत्म हुआ पानी, पैसेंजर ने किया मजेदार ट्वीट, रेलवे ने कही ये बात
बताया गया है कि जिस महिला के साथ यह वारदात हुई है वह सदर अस्पताल में ही काम करती है. मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता ने जमुई थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कना कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

CCTV Video Grab
बिहार में निकला 'सीरियल किसर', लड़कियों को देखते ही करता है Kiss और भाग जाता है