Viral Video: शादी का माहौल वैसे ही बहुत खास होता है और अगर उसमें कुछ हटकर हो जाए तो वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही प्यारा और दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया है. ये वीडियो बिहार के किसी जिले का बताया जा रहा है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ‘छपरा जिला’ नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया , 'जब दूल्हा और दुल्हन दोनों ही अच्छे कलाकार हो' और वाकई में वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है.

आवाज और अंदाज ने लूटी महफिल 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला का समय है, दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर साथ बैठे हैं और दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है. तभी अचानक दूल्हे राजा माइक उठाते हैं और एक प्यारा सा भोजपुरी रोमांटिक गाना गाना शुरू कर देते हैं. उनकी आवाज और अंदाज ऐसा होता है कि वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और महफिल पूरी तरह से उनके नाम हो जाती है.

दूल्हा-दुल्हन की ये परफॉर्मेंस देखकर हर कोई उनका फैन

दूल्हे के गाने के बाद वहां मौजूद कुछ रिश्तेदार और दोस्त दुल्हन से भी गाने की फरमाइश करते हैं. शुरुआत में दुल्हन थोड़ी झिझकती हैं और शरमा जाती हैं, लेकिन फिर हिम्मत जुटाकर माइक उठाती हैं और बड़ी ही मधुर आवाज में एक खूबसूरत भोजपुरी गाना गा देती हैं. उनकी आवाज सुनकर हर कोई तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेज गूंजा उठता है. दूल्हा-दुल्हन की ये परफॉर्मेंस देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है.


यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन के बाद अब आई डाकू दुल्हन! 21 साल की उम्र में कर चुकी है 12 शादियां, कैश लेकर हो जाती है फरार


यहां देखें वीडियो 

लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि ये सही मायने में परफेक्ट कपल है तो कोई कह रहा है कि शादी के इस अंदाज को वायरल होना ही था. कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस तरह की शादियों में असली खुशियां देखने को मिलती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bihar bride and groom surprise everyone with a romantic bhojpuri song at their wedding win hearts video goes viral
Short Title
जब जयमाला के समय दूल्हा-दुल्हन ने अचानक भोजपुरी रोमांटिक गाना गाकर लूट ली पूरी
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wedding Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

जब जयमाला के समय दूल्हा-दुल्हन ने अचानक भोजपुरी रोमांटिक गाना गाकर लूट ली पूरी महफिल, Video Viral
 

Word Count
398
Author Type
Author