डीएनए हिंदी: बिहार के खगड़िया का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बार-बालाएं डांस कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, एक बीडीओ अधिकारी के ट्रांसफर के बाद उनकी विदाई का कार्यक्रम रखा गया था. इसी में बार बालाओं को बुलाया गया है. अब इस डांस का वीडियो सामने आने पर हंगामा शुरू हो गया है. अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि यह विदाई कार्यक्रम सरकारी दफ्तर के परिसर में ही आयोजित किया गया था.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के आसपास नाच रही बार बाला पर कुछ अधिकारी पैसे भी लुटा रहे हैं. अब खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडे ने अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. अगले 7 से 14 दिनों के भीतर इस मामले में रिपोर्ट सौंपी जाएगी. कहा गया है कि वह पता लगाएं कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- निकाह के दो घंटे बाद ही पति ने बोला तलाक, वजह जानकार रह गए दंग

सरकारी दफ्तर में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
साथ ही, यह भी जांच का विषय है कि किसके आदेश पर यह कार्यक्रम बेलदौर प्रखंड कार्यालय के अंदर ही आयोजित किया गया. जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि यह मामला सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है और दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- समंदर में फंसा शख्स तो लड़के ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में बेलदौर के सर्किल ऑफिसर सुबोध के अलावा कई कर्मचारी थे. इसी दौरान एक अधिकारी बार बालाओं पर पैसा भी लुटा रहा था. यह  वीडियो 12 जुलाई का बताया जा रहा है. बताया गया है कि यह कार्यक्रम बीडीओ सुनील की विदाई के मौके पर आयोजित किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar bar dancer viral video during bdo vidai in khagaria 
Short Title
BDO की विदाई में नचाई गईं बार बालाएं, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video Grab
Caption

Viral Video Grab

Date updated
Date published
Home Title

BDO की विदाई में नचाई गईं बार बालाएं, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश