डीएनए हिंदी: महीने भर काम करने के बाद हमें 1 तारीख का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है. भई इस दिन सैलरी जो आती है. अब जरा सोचिए कि आपकी सैलरी 40-50 हजार रुपये हो और इसकी जगह अकाउंट में करोड़ों रुपये आ जाएं तो? आपके दिमाग में चल रहा होगा कि यह कैसी बात हुई. कंपनी से ऐसी गलती तो केवल सपने में ही हो सकती है लेकिन यह खबर कोई मजाक नहीं बल्कि सच्ची घटना है. एक कंपनी ने अपने एक कर्मचारी को गलती से 286 गुना ज्यादा सैलरी भेज दी. शख्स की सैलरी हर महीने 500,000 pesos (भारतीय मुद्रा में करीब 43 हजार रुपये) थी लेकिन उसके खाते में इस सैलरी का 286 गुना ज्यादा पैसा यानी 165,398,851 Chilean pesos क्रैडिट हो गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय मुद्रा में ये रकम 1.4 करोड़ के आसपास होगी. वहीं, इससे पहले कंपनी इसे लेकर कुछ कर पाती, शख्स पैसा लेकर फरार हो चुका था. 

जानकारी के अनुसार, घटना चिली की सबसे बड़ी कोल्ड कट्स की प्रोड्यूसर कंपनी Consorcio Industrial de Alimentos में हुई. यहां का ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट इस बात से सदमे में है कि आखिर ऐसा कैसा हो गया. फूड बिजनेस करने वाली कंपनी में डिप्टी मैनेजर की पोस्ट पर काम करने वाले इस शख्स के अकाउंट में 43,000 हजार रुपये की जगह करोड़ों रुपये भेज दिए गए. 

ये भी पढ़ें- Viral: नेता जी को जिता दिया तो फ्री मिलेगा दूध-अंडा, फॉरेन ट्रिप और न जाने क्या-क्या, मजेदार पर्चा वायरल

इधर, जैसे ही शख्स के खाते में पैसा आया, उसने बिना कुछ सोचे नौकरी से इस्तीफा दे दिया और भाग गया. अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

चिली के अखबार Diario Financiero में छपी खबर के अनुसार, मामले को लेकर कंपनी ने शख्स से पूछताछ की थी. इस दौरान उसका अकाउंट भी चेक किया गया. पहले तो शख्स पैसे लौटाने को तैयार हो गया लेकिन अगले दिन लोग उसका इंतजार ही करते रह गए. जब कंपनी के पास बैंक की ओर से भी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया तो शख्स से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता न चल सका. इसके बाद कंपनी को समझते देर न लगी कि शख्स उन्हें धोखा देकर फरार हो चुका है. 

ये भी पढ़ें- Dogs Suicide Bridge: स्कॉटलैंड के इस रहस्यमयी पुल से कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं कुत्ते  

बहरहाल अब कंपनी के पास कानूनी एक्शन के अलावा कोई चारा नहीं है और वो इसी झंझट में फंसी हुई है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Big mistake 1 crore credited as salary employee resigns
Short Title
सैलरी में मिल गए करोड़ों रुपये, Resign देकर भागा लड़का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Viral: एंप्लॉयी के बैंक अकाउंट में एक की जगह 300 महीने की सैलरी आई, जानें उसके बाद क्या हुआ