डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कुत्ते के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. घटना का बेहद वीभत्स वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक डॉग ट्रेनर ने किसी दूसरे के एक कुत्ते को घर के दरवाजे पर लटकाकर मार डाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति और एक महिला कुत्ते की चेन के सहारे ही उसे गेट पर लटका देते हैं. काफी देर तक कुत्ता खुद को बचाने की कोशिश करता है, तड़पता है और आखिर में दम तोड़ देता है.
मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र का है. कुत्ते के मालिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. सहारा स्टेट में स्थित इस डॉग ट्रेनिंग सेंटर के संचालक और कर्मचारियों समेत कुल 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है. कुत्ते के मालिक ने बताया है कि उन्होंने अपने कुत्ते को चार महीने के लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा था लेकिन डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को जान से मार डाला.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पपी का नाम रखा था 'नूरी', अब कोर्ट तक पहुंच गई बात
मिटा दी थी CCTV फुटेज
आरोप है कि डॉग ट्रेनर ने सच्चाई छिपाने के लिए सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी डिलीट कर दी थी. पुलिस ने इस डीवीआर को जब्त कर लिया है और साइबर सेल की मदद से डेटा रिकवर कर लिया है. जिस कुत्ते की हत्या की गई है वह अलसेशियन ब्रीड का है जिसे पाकिस्तानी बुली भी कहा जाता है. यह कुत्ता आकार में काफी बड़ा और देखने में भी शक्तिशाली लगता है.
इस कुत्ते की ट्रेनिंग के लिए रवि कुशवाह नाम के डॉग ट्रेनर को 13 हजार रुपये हर महीने दिए जा रहे थे. यह ट्रेनिंग सितंबर में पूरी होनी थी. कुत्ते के मालिक निखिल ने 14 सितंबर को रवि को फोन किया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन और रहने दीजिए अभी ट्रेनिंग की जरूरत है. रवि ने यह भी कहा कि वह फीस नहीं लेगा और फ्री में ही कुत्ते को ट्रेंड करके भेजेगा. फिर 9 अक्टूबर को रवि ने अचानक फोन किया कि कुत्ते की सांसें नहीं चल रही हैं और सेंटर पर ही सीपीआर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 20 दिन, 5 मौतें और घर में बैठा 'कातिल', हैरान कर देगी ये मर्डर मिस्ट्री
बाद में जब कुत्ते की मौत की बात पता चली कि तो निखिल ने सीसीटीवी फुटेज मांग ली. फुटेज में पता चला कि कुछ घंटों की फुटेज ही नहीं है. इसके बाद निखिल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई तो डीवीआर रिकवर किया गया. डीवीआर में सच्चाई दिखी जिसमें डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को ट्रेनिंग सेंटर के गेट पर ही लटकाकर उसकी जान ले ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुत्ते के साथ डॉग ट्रेनर की हैवानियत, ट्रेनिंग के नाम पर फंदा लगाया और फांसी लगाकर मार डाला