भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ पर बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पोलिंग बूथ पर जाकर अपने साथ एक छोटे बच्चे से EVM का बटन दबवा रहा है. इसके बाद VVPAT मशीन पर बीजेपी की पर्ची बनी हुई आ रही है. घटना बैरसिया इलाके की बताई जा रही है.
हालांकि बाद में सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो और कोई नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर है.
इस मामले पर कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने कहा है कि 'बीजेपी ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है. भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया और वोट डालते समय उन्होनें वीडियो भी बनाया...क्या उनपर कोई कार्रवाई होगी?'
This video is tight slap on sold out face of #ElectionCommissionOfIndia #ArvindKejriwal pic.twitter.com/saE8cKgSiQ
— Ashish (@error040290) May 10, 2024
इंडिया टुडे ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच कराई, जो सही पाई गई है. इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को सस्पेंड कर दिया गया है.
इसके साथ ही वीडियो बना रहे आरोपी विनय मेहर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और IPC की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई है.
बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म.के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। https://t.co/iq02TmsHfO
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) May 9, 2024
यह भी पढ़ें: जर्मनी में 'कबाब' ने किया Politics को बेबस और लाचार, चांसलर ओलाफ के सामने रखी गई ये Demand
इस वीडियो को एक्स यूजर @error040290 के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 90 हजार से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं, साथ ही इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या अब तक कोई कार्रवाई हुई? वहीं, दूसरे ने कहा कि 'यह बेहद गंभीर मामला है..'
Any actions ?@SpokespersonECI @ECISVEEP
— Roshan (@RoshanForTruth) May 10, 2024
इस घटना के सामने आने के बाद इसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है कि पोलिंग बूथ के अंदर मोइबाइल फोन कैसे पहुंचा, क्योंकि वोट डालते समय वीडियो बनाना एक कानूनी अपराध है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BJP कार्यकर्ता ने वोटिंग के दौरान किया ऐसा काम, अब हो रही थू-थू, देखें वायरल Video