अगर आपके के पास कोई भी एक टैलेंट है जिससे आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है तो आपको कलाकार कहा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक मशीन की रफ्तार से खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग हैरान है.
जमकर हो रही तारीफ
भंडारे के दौरान खाना परोस रहे इन नौजवानों की टाइमिंग और टैंलेट को देखकर लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लोग नीचे फर्स पर बैठे हुए हैं और सामूहिक भोजन चल रहा है. चार लड़के लाल शर्ट और काली पैंट पहने हुए खाना परोस रहे हैं. इस वीडियो को अब 600,000 से अधिक बार देखा गया है.
ये भी पढ़ें- अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल
MBBS ( Master in bhandara and bachelor of serving ) pic.twitter.com/LieXrOwqni
— Ankit (@terakyalenadena) November 18, 2024
कमेंट सेक्शन में आई बाढ़
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है. "एमबीबीएस (मास्टर इन भंडारा एंड बैचलर ऑफ सर्विंग)". वहीं वीडियो पर लिखा है. इस वीडियो को पोस्ट करते ही कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने तो लिखा है कि "यह बहुत पेशेवर है. मैं हैरान हूं." जबकि दूसरे ने लिखा, "उन्हें अब AI को ट्रेनिंग देना शुरू कर देना चाहिए."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खाना परोसने में की है PhD, भंडारे में इस रफ्तार से परोसा खाना वीडियो देख यूजर्स बोले- इनके सामने तो AI भी फेल