डीएनए हिंदी: Bhagwant Mann और Gurpreet Kaur की शादी के बाद अब सभी लोग इनकी लव स्टोरी को लेकर इंटरनेट खंगालने लगे हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ये दोनों एक दूसरे को करीब चार साल से जानते थे लेकिन इनका परिवार इस चीज को सबके साथ शेयर नहीं करना चाहता था. दोनों ही परिवारों ने इस जान-पहचान और रिश्ते को लाइम लाइट से दूर रखा. कल यानी की शादी से एक दिन पहले 6 जुलाई तक किसी को कानोकान खबर नहीं थी कि मान शादी करने जा रहे हैं.
अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. हैरानी की बात यह है कि इनके दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों तक को इस चीज की भनक नहीं थी. सभी को सोशल मीडिया और टीवी के जरिए यह गुड न्यूज मिली.
यह भी पढ़ें: सालियों की बातों पर मुस्कुरा रहे थे Bhagwant Mann? सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
साल 2019 से हैं मान और गुरप्रीत की जान-पहचान
ऐसा दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान और गुरप्रीत कौर साल 2019 में मिले थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने मान के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार भी किया था. गुरप्रीत कौर उस वक्त मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. दोनों के परिवारों में भी अच्छे संबंध हैं. सभी चाहते थे कि दोनों शादी करें और दोस्ती रिश्तेदारी में बदले. मान ने राजनीति से जुड़े अपने कामकाज के चक्कर में शादी का प्लान टाला हुआ था लेकिन समय मिलते ही उन्होंने अनाउंसमेंट की और सभी को चौंका दिया.
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Wedding Video: अरविंद केजरीवाल ने कर ली बारात की तैयारी ? मजेदार डांस वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
4 साल से थी जान-पहचान, कुछ ऐसी है भगवंत मान-गुरप्रीत की लव स्टोरी