Bengaluru thief viral news: बेंगलुरु पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर ने अपनी गर्लफ्रेंड को 3 करोड़ का घर बनवाया था. इस चोर का संबंध एक एक्ट्रेस के साथ बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी 37 साल के पंचाक्षरी स्वामी महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला है. उसने अभिनेत्री पर करोड़ों रुपये खर्च किए. यहां तक कि कोलकाता में 3 करोड़ का घर भी बनवाया और उसे 22 लाख का एक महंगा एक्वेरियम भी गिफ्ट किया. यही नहीं, शादीशुदा होने के बावजूद अपनी अलग-अलग गर्लफ्रेंड पर लाखों रुपये लुटाता था. ये शातिर चोर देश के अलग-अलग हिस्सों में एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ से ज्यादा चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है.      

ऐसे बना पेशेवर चोर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पंचाक्षरी स्वामी 180 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. मदिलावाला पुलिस के अनुसार, पंचाक्षरी स्वामी ने साल 2003 में नाबालिग रहते हुए चोरी करना शुरू किया और 2009 तक वो पेशेवर चोर बन गया था. इस चोर को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि साल 2014-15 में उसका एक मशहूर अभिनेत्री से कनेक्शन था और उसने उस पर भी बड़ी रकम खर्च की थी. उसने अपनी एक गर्लफ्रेंड के लिए 3 करोड़ रुपये का घर भी बनवाया और इसी तरह अपनी एक गर्लफफ्रेंड के जन्मदिन पर 22 लाख रुपए का एक्वेरियम भी गिफ्ट किया था. 


यह भी पढ़ें - बेंगलुरु इंजीनियर ने अपने मासूम बच्चों और पत्नी को जहर देकर दी जान, अब पुलिस ने किया सच्चाई का खुलासा


 

कई आपराधिक रिकॉर्ड्स
आरोपी पंचाक्षरी के खिलाफ कई आपराधिक रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. पंचाक्षरी स्वामी को साल 2016 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और साबरमती जेल में छह साल बिता चुका है. 2024 में बेंगलुरु लौटने से पहले महाराष्ट्र में फिर गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 2025 में 9 फरवरी को उसने मादिलवाला में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद वह फिर गिरफ्तार किया गया. ये चोर बिल्कुल फिल्मी स्टाइमल में चोरियां करता था. चोरी से पहले घर की तलाशी करता था. उस पर किसी को संदेह न हो इसके लिए वह चोरी के बाद कपड़े बदल लेता था. साथ में एक छोटी फायर गन रखता था. पुलिस ने उसके पास से सोने के गहने, एक फायर गन और सोना पिघलाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. वहीं, ये चोर कराटे में भी प्रशिक्षित है. वह ब्लैक बेल्ट है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bengaluru Viral News Thief built a house worth 3 crores for girlfriend spent crores on film beauties revealed secrets as soon as he was caught by the police
Short Title
Bengaluru Viral News: चोर ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 3 करोड़ का घर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कर्नाटक
Date updated
Date published
Home Title

चोर ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 3 करोड़ का घर, फिल्मी हसीनाओं पर लुटाए करोड़ों, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उगले राज
 

Word Count
428
Author Type
Author