बेंगलुरु में एक शख्स ने रैपिड ऑटो ड्राइवर पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए पोस्ट शेयर की है. शख्स का कहना है कि उसने रैपिडो से ऑटो बुक किया था जिसका किराया 256 रुपये दिखा रहा था. ड्राइवर ने घर पहुंचने के बाद अधिक किराया वसूल किया. शख्स ने जब तय किराया से अधिक देने से इनकार किया, तो थप्पड़ लगाने की धमकी दी. रैडिट पर शेय पोस्ट पर यूजर ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है, लेकिन ऑटो ड्राइवर का फोटो जरूर शेयर किया है. इसके बाद इस पोस्ट पर कमेंट्स और रिएक्शन की भरमार आ गई है. कुछ लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत रैपिडो से करने का सुझाव दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद पीड़ित ने अपना पोस्ट हाइड कर लिया.  

रैडिट पर शेयर किया अनुभव, कमेंट्स की आई भरमार 

बेंगलुरु के यूजर ने रैडिट पर शेयर पोस्ट में बताया कि वह अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि ऑटो ड्राइवर ने उनके कॉलेज और घर दोनों का पता देख लिया है और वह बेहद डरे हुए हैं. यूजर ने बताया कि सफर के दौरान सब ठीक था. ड्राइवर जब लेने के लिए आया, तो ऐप पर दिख रहा नंबर और ऑटो का नंबर अलग था, लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया. मेरे फोन पर किराया 256 रुपये दिख रहा था, लेकिन पहुंचने पर ड्राइवर ने 338 रुपये वसूले. जब मैंने ऐप दिखाने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने मना कर दिया. इसके बाद उसने कुछ अपशब्द बोले और मुझे थप्पड़ मारने की धमकी दी. 


यह भी पढ़ें: Best Friend Wedding में जाने वाली थी महिला, फिर दुल्हन ने भेजा ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश, प्रोग्राम किया कैंसिल


पोस्ट वायरल होने के बाद डिलीट की 

रैडिट पर पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर ने अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी. कुछ यूजर्स ने सलाह दी थी कि उन्हें इसकी शिकायत सीधे रैपिडो से करनी चाहिए. इसके जवाब में शख्स ने लिखा कि वह किसी बड़ी मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं. उस ड्राइवर ने उनका घर देख लिया है और उन पर हमला या किसी और तरह से नुकसान पहुंचाने वाला काम कर सकता है. 


यह भी पढ़ें: इस देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, 2050 तक पाकिस्तान-सऊदी अरब को पछाड़ बन जाएगा नंबर-1!


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bengaluru rapido auto driver-fraud overcharging viral reddit post in hindi driver photo viral on social media
Short Title
बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारने की धमकी दे वसूला ज्यादा किराया, यात्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rapido Auto Driver
Caption

ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारने की धमकी देकर वसूले ज्यादा पैसे 

Date updated
Date published
Home Title

बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारने की धमकी दे वसूला ज्यादा किराया, यात्री ने बताया डरावना अनुभव
 

Word Count
390
Author Type
Author